उल्लेखनीय है, वाजिद खान ने ये आर्टवर्क प्लाय के ऊपर 'हथाोडि़यों, पेचकस, कीलों और स्क्रू' से बनाया है। इसमें 'राष्ट्रपति भवन' की आकृति बनाई गई है, जिसे राष्ट्रपति भवन में 12 से 19 मार्च तक चलने वाले 'फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन' में प्रदर्शित किया गया है। ये फेस्टिवल सेंट्रल मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तहत नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन ने आयोजित किया है। इस फाउंडेशन का उद्देश्य युवाओं को नवाचार के लिए प्रेरित करना है।