पंचायत चुनाव के बाद इसी वर्ष 20 अप्रैल को शिक्षा, संचार तथा संकर्म समिति व स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इन समितियों के गठित होने के बाद शेष बची समितियों के गठन की प्रक्रिया अगले चार माह में पूरी होना थी, जो अब तक नहीं हो सकी है। इन समितियों में सहकारिता एवं उद्योग, सामान्य प्रशासन समिति, वन समिति का गठन होने के साथ सभापति को चुना जाना था, जो कोरम पूरा नहीं होने के चलते तय समय में अब तक नहीं हो सका।