
Dholpur news
धौलपुर। मंगलवार रात व
बुधवार सुबह व शाम को जिले में हुई बारिश से जहां मौसम में ठंडक आ गई है। वहीं रबी
फसलों की बुवाई का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खिल उठे। सरमथुरा व बाड़ी इलाके
में कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे हैं। बुधवार दोपहर तक धूप खिली और दोपहर बाद
कालेघने बादल आसमान पर छा गए। बुधवार को जल संसाधन विभाग ने न्यूनतम तापमान 18.2
डिग्री व अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। बुधवार को देर रात तक
बारिश का दौर जारी रहा।
पिछले दिनों तापमान में आ रही गिरावट से लोगों को
कुछ राहत मिली थी और किसानों ने भी आलू आदि की बुवाई शुरू कर दी थी। मंगलवार रात को
बाड़ी, सरमथुरा इलाके मे हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। बुधवार
सुबह व शाम को शहर सहित आसपास के इलाके में भी हल्की बारिश हुई। इसस मौसम में ठंडक
आ गई और किसानों के चेहरे भी खिल उठे। इस हल्की बारिश से हवा में नमी आने पर अब
सरसों की बुवाई में तेजी आएगी। बुधवार दोपहर बाद आसमान पर काले बादल छाए रहे। इससे
किसानों को अब बारिश की उम्मीद बंधी है।
किसानों को फायदा
उद्यान विभाग
के उपनिदेशक सोमदत्त शर्मा ने बताया कि हल्की बारिश से हवा में काफी नमी आई हैऔर
तापमान में भी एकदम गिरावट आ गईहै।इसका फायदा किसानों को मिलेगा। इससे सरसों व चने
की बुवाई में तेजी आएगी और एक-दो दिन में बुवाई पूरी होने की उम्मीद है।
Published on:
29 Oct 2015 05:47 am
बड़ी खबरें
View AllNew Category
ट्रेंडिंग
