लालगंज गांव में चार लोगों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को जबरन मारपीट कर घायल कर दिया। मामले को लेकर रोशना ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। लालगंज गांव के मो. फारूक ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि गुरुवार की रात बाबूपुर गांव के महावीर यादव, महेश यादव, मुकेश यादव, रामधनी यादव ने घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया। मारपीट करने के बाद उसे घर से घसीट कर बाइक में बैठाकर बाबूपुर गांव लेकर चला गया। घटना की सूचना मिलते ही रोशना ओपी अध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने मौके पर पहुंचकर उसे छुड़ाया। घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा एसडीपीओ लाल बाबू यादव को दी गयी।