Monsoon Rain: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर शाम और गुरुवार सुबह मानसून की पहली ज़ोरदार बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दिला दी। हालांकि, भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे ट्रैफिक जाम देखने को मिला।
Monsoon Rain: बुधवार शाम प्रगति मैदान, बवाना, कंझावला और रोहिणी सहित अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। प्रगति मैदान में शाम 7 बजे तक 38 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि इस दौरान हवा की रफ्तार 39 किलोमीटर प्रति घंटा रही। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, और गुरुग्राम से लेकर दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश जारी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 11 से 16 जुलाई तक दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बादल और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। कहीं तेज तो कहीं हल्की या मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली और गुरुग्राम के कई क्षेत्रों में सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो चुकी है। नोएडा और गाजियाबाद में भी बादल छाए हुए हैं और दिनभर बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है।
शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिनभर मौसम खुशनुमा रहेगा और कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री और अधिकतम 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर बारिश होने के साथ ही एनसीआर में भी मौसम खुशनुमा रहेगा।
मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में शनिवार को भी बादलों का डेरा रहने की संभावना जताई है। इस दौरान हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। कुल मिलाकर 12 जुलाई को भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम खुशनुमा रहने के आसार हैं।
रविवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान 25 से 27 और अधिकतम 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मौसम विभाग ने मानसून के बदलते समीकरणों के चलते लोगों को मौसम जनित बीमारियों से सावधान रहने की अपील की है।
सोमवार को भी मौसम में बदलाव जारी रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं बहुत हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हो सकती है। तापमान 23 से 35 डिग्री सेल्सियस के दायरे में रहेगा। इस दौरान एनसीआर के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मंगलवार को गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। आसमान में बादलों का जमावड़ा बना रहेगा और तापमान 23 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि 15 जुलाई को एनसीआर के ज्यादातर जिलों में मानसून मेहरबान रहेगा। इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना है। जिससे मैदानी क्षेत्रों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।