30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों के लिए इस गर्मी भी नहीं मिला बेलाताल पार्क, टेंडर न होने से शेष काम अटके

-शासन ने एक करोड़ रुपए नपा को किए मंजूर, पर पीआइसी न होने से उलझा मामला

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Aakash Tiwari

May 18, 2025

दमोह. बेलाताल पार्क इस साल गर्मियों में भी नहीं चालू हो सका है। शहर का एक मात्र पार्क जहां पर पूर्व में भारी भीड़ पहुंचती थी। वह बीते चार-पांच साल से वीरान पड़ा हुआ है। हालांकि संस्कृति विभाग ने इसके जीणोद्धार के लिए भारी भरकम राशि मंजूर की थी। उससे पार्क के अंदर कई बड़े काम हुए हैं, लेकिन उक्त राशि से पूरा काम नहीं हो सका है। वर्तमान में एक करोड़ रुपए की और आवश्यकता है, लेकिन केंद्र सरकार ने राशि मंजूर करने से इनकार कर दिया।
इस वजह से यहां पर सौंदर्यीकरण के बचे हुए काम पूरे नहीं हो पा रहे हैं। बताया जाता है कि शासन ने एक करोड़ रुपए नगर पालिका के लिए मंजूर किए हैं। इस राशि से नगर पालिका बेलाताल पार्क के बचे हुए काम कराएगा। यहां परेशानी की बात यह है कि नगर पालिका पीआइसी की बैठक पर रोक लगी हुई है। लिहाजा इसके चलते टेंडर नहीं हो पा रहे हैं। मामले में कलेक्टर ने शासन को पत्र लिखा है और टेंडर प्रक्रिया कराए जाने की अनुमति भी मांगी है, लेकिन शासन स्तर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
-शहर में नहीं कहीं भी सुकून भरी जगह
मुख्यालय में एक भी स्पॉट ऐसा नहीं है, जहां पर लोग परिवार के साथ घूमने जा सके। सर्किट हाउस, पथरिया फाटक ओवर ब्रिज, सागर नाका ब्रिज, नेहरू पार्क व अटल पार्क ऐसी जगह हैं, जहां शाम के वक्त लोग जाना पसंद नहीं करते। वैसे भी इन जगहों पर घूूमने जाने के लिए कोई विशेष चीज भी नहीं हैं। बेलताल पार्क एकमात्र ऐसा स्थान है, जो यदि बनकर तैयार हो जाता तो यहां पर भारी भीड़ उमड़ती। पर काफी सालों से यह पार्क वीरान पड़ा हुआ है।
-आधुनिक पार्क के रूप में किया जा रहा तैयार
बताया जाता है कि इस बेलाताल पार्क में चौपाटी, आकर्षक हॉल, वोट, विशेष लाइटिंग, सेल्फी प्वाइंट आदि बनाए जाना है। काफी काम पूरा भी हो गया है, कुछ काम शेष है, जिसको पूरा कराने के लिए बजट की कमी थी। बजट मिलने के बाद टेंडर न होने से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है।

वर्शन
शासन ने एक करोड़ रुपए की राशि नगर पालिका को मंजूर कर दी है। बेलाताल पार्क का काम नगर पालिका ही कराएगी। चंूंकि पीआइसी न होने से टेंडर नहीं हो पा रहे हैं। इसके लिए शासन को पत्र लिखा है।
सुधीर कुमार कोचर, कलेक्टर दमोह