सबहेड- मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड ने अपने वन नेशन-वन कार्ड के तहत नेशनल फ्रीक्वेंट मोबिलिटी कार्ड के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए एजेंसी चयन अंतिम चरण में है। अक्टूबर से ये कार्ड आम यात्रियों के लिए तैयार होंगे। दिसंबर तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू करना है। ऐसे में ये कार्ड बेहद उपयोगी होगा। गौरतलब है कि मेट्रो रेल कारपोरेशन ने अपने टिकट सिस्टम के लिए तुर्की की कंपनी को काम दिया है। अब मोबिलिटी कार्ड का काम अलग दिया जा रहा है। टिकटिंग सिस्टम का काम 186 करोड़ रुपए में दिया गया है।
ऐसे होगा कार्ड उपयोगी
कोट्स
हम नेशनल फ्रीक्वेंट मोबिलिटी कार्ड पर काम कर रहे हैं। जल्द ही इसे यात्रियों के लिए तय किया जाएगा। कमर्शियल रन से पहले ही इसे यात्रियों तक पहुंचाएंगे।
Updated on:
15 Jun 2024 11:08 am
Published on:
15 Jun 2024 11:07 am