2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा का प्रदर्शन, सीएम से इस्तीफे और सार्वजनिक माफी की मांग

कोलकाता गैंगरेप मामला: एसआइटी गठित, कॉलेज गार्ड गिरफ्तार कोलकाता/ नई दिल्ली. साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून को 24 वर्षीय छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने शनिवार को कॉलेज गार्ड पिनाकी बनर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया। उस पर ड्यूटी में लापरवाही और पीड़िता की मदद न करने का आरोप […]

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nitin Kumar

Jun 29, 2025

kolkata Law College Rape

कोलकाता के लॉ कॉलेज कैंपस में एक छात्रा का 25 जून की शाम को गैंग रेप किया गया। प्रतिनिधि फोटो: IANS

कोलकाता गैंगरेप मामला: एसआइटी गठित, कॉलेज गार्ड गिरफ्तार

कोलकाता/ नई दिल्ली. साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून को 24 वर्षीय छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने शनिवार को कॉलेज गार्ड पिनाकी बनर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया। उस पर ड्यूटी में लापरवाही और पीड़िता की मदद न करने का आरोप है। इससे पहले तीन आरोपी, एक पूर्व छात्र नेता मनोजित मिश्रा और दो वर्तमान छात्र जैब अहमद और प्रमित मुखोपाध्याय गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने 5 सदस्यीय एसआइटी का गठन किया है। पीड़ित छात्रा की मेडिकल जांच में जबरन शारीरिक संबंध बनाने, शरीर पर काटने के निशान और नाखूनों से खरोंचने के साक्ष्य मिले हैं।

भाजपा ने ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार को हिरासत में लिया गया। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने राष्ट्रपति शासन और सेना व केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के शासन में महिलाएं असुरक्षित हैं। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मामले की जांच के लिए एक चार सदस्यीय समिति गठित की है, जिसमें सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी, बिप्लव देब और मनन मिश्रा शामिल हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 'जिस राज्य की सीएम एक महिला हैं, वहां महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता होनी चाहिए, लेकिन वहां इतनी असंवेदनशीलता और निर्दयता क्यों है? पीड़िता ने जो बयान दिया है, उससे साफ पता चलता है कि सामूहिक दुष्कर्म की यह घटना कहीं न कहीं राज्य प्रायोजित है।' पात्रा ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी टीएमसी की छात्र शाखा का सचिव और पार्टी का सदस्य है, जिसे मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ देखा गया है।

टीएमसी सांसद का अजीबोगरीब बयान

टीएमसी सांसद कल्याण बैनर्जी ने अपने बयान में कहा कि मैं लॉ कॉलेज में हुई घटना का पक्षधर नहीं हूं, आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। कुछ लोग इस तरह का अपराध करते हैं लेकिन अगर कोई दोस्त अपने दोस्त का बलात्कार करे तो क्या किया जा सकता है। क्या स्कूलों में पुलिस होगी? छात्रों ने एक अन्य छात्रा के साथ ऐसा किया। उसकी (पीड़िता की) सुरक्षा कौन करेगा? यह (साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज) एक सरकारी कॉलेज है. क्या पुलिस हमेशा वहां रहेगी? टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने निष्पक्ष जांच की बात कही, लेकिन मीडिया ट्रायल से बचने की अपील की।

'बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं'

आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप और मर्डर केस की पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने कहा कि सरकार कुछ नहीं करेगी। ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। पीड़िता की मां ने कहा कि उनकी बेटी को अभी तक न्याय नहीं मिला है। मुख्य दोषियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। हमारी बेटी के मामले में भी अगर प्रयास किया जाता तो असली दोषियों को पकड़ा जा सकता था।