scriptजालोर सिरोही में भाजपा की जीत का सिलसिला जारी, भाजपा के लुम्बाराम ने मारी बाजी | Patrika News
समाचार

जालोर सिरोही में भाजपा की जीत का सिलसिला जारी, भाजपा के लुम्बाराम ने मारी बाजी

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत को 201543 मतों के अंतर से हराया

जालोरJun 04, 2024 / 07:48 pm

Manish kumar Panwar

जालोर सिरोही में भाजपा की जीत का सिलसिला जारी, भाजपा के लुम्बाराम ने मारी बाजी

जालोर. जीत के बाद प्रमाण पत्र लेते भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम।

जालोर. लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत मंगलवार को वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में हुई मतगणना में जालोर संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लुम्बाराम ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के वैभव गहलोत को 2 लाख 1 हजार 543 मतों के अन्तर से पराजित किया।
जालोर संसदीय क्षेत्र (18) की रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2014 के लिए वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रात: 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई। जिसमें जालोर संसदीय क्षेत्र में कुल प्राप्त 14 लाख 51 हजार 531 मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी के लुम्बाराम को 796783 मत (54.91 प्रतिशत), इंडियन नेशनल कांग्रेस के वैभव गहलोत को 595240 मत (41.02प्रतिशत), भारत आदिवासी पार्टी के ओटाराम को 10109 मत (0.7 प्रतिशत), भीम ट्राइबल कांग्रेस के टीकमाराम भाटी को 1660 मत (0.11 प्रतिशत), इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के फोजाराम को 1497 मत (0.1 प्रतिशत), आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के मोतीलाल को 4586 मत (0.32 प्रतिशत), निर्दलीय उम्मीदवार कालूराम मेघवाल को 2263 मत (0.16 प्रतिशत), दलाराम को 1508 मत (0.1 प्रतिशत), दिनेश सिंह को 2105 मत (0.15 प्रतिशत), देवाराम को 3134 मत (0.22 प्रतिशत), रमेश कुमार भण्डारी को 3910 मत (0.27 प्रतिशत) व शकुर को 9872 मत (0.68 प्रतिशत) प्राप्त हुए तथा नोटा को 18459 (1.27 प्रतिशत) मत प्राप्त हुए तथा पोस्टल बैलेट के 405 मत खारिज हुए।

डाक मत पत्रों में लुम्बाराम आगे

कसभा आम चुनाव-2024 के तहत कुल प्राप्त 6635 डाक मत पत्रों की दो टेबलों पर गणना की गई। जिसमें 6230 डाक मत पत्र वैध पाए गए। वहीं 405 डाक मत पत्र खारिज किए गए। भाजपा के लुम्बाराम को 3078 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के वैभव गहलोत को 3036 मत, भारत आदिवासी पार्टी के ओटाराम को 32 मत, भीम ट्राइबल कांग्रेस के टीकमा राम भाटी को 7 मत, इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के फोजाराम को 4 मत, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के मोतीलाल को 7 मत, निर्दलीय उम्मीदवार कालूराम मेघवाल को 5 मत, दलाराम को 15 मत, दिनेश सिंह को 11 मत, देवाराम को 8 मत, रमेश कुमार भण्डारी को 1 मत व शकुर को 6 मत प्राप्त हुए। जबकि नोटा को 20 मत पोस्टल बैलेट के रूप में प्राप्त हुए।

रिटर्निंग अधिकारी ने आभार व्यक्त किया

जालोर. जालोर संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी ने मंगलवार को जालोर संसदीय क्षेत्र की शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई मतगणना के लिए संसदीय क्षेत्र के सभी आम नागरिकों एवं निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक दीपक सोनी व मतगणना पर्यवेक्षक रणजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Hindi News/ News Bulletin / जालोर सिरोही में भाजपा की जीत का सिलसिला जारी, भाजपा के लुम्बाराम ने मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो