5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

CG News: नक्सल आतंक का पर्याय रहे झीरम घाटी मार्ग से लौटे गृह मंत्री विजय शर्मा, Video किया शेयर

सुकमा में नक्सली हिंसा प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों के सरपंचों, जनपद सदस्यों और जिला पंचायत प्रतिनिधियों के साथ नक्सल मुक्त बस्तर पर की चर्चा

Google source verification

CG News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) ने सुकमा कलेक्ट्रेट में नक्सली हिंसा प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों के सरपंचों, जनपद सदस्यों और जिला पंचायत प्रतिनिधियों के साथ नक्सल मुक्त बस्तर (Naxal Free Bastar) के निर्माण को लेकर व्यापक चर्चा की। बैठक में भाजपा (BJP) सांसद महेश कश्यप, महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी, बस्तर आईजी सुंदरराज पी., डीआईजी कमलोचन कश्यप, सुकमा (Sukma) कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव व एसपी किरण चव्हाण आदि उपस्थित थे। 13 अप्रैल को बैठक के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा को राजधानी रायपुर (Raipur) विमान से लौटना था, लेकिन मौसम (Weather) खराब होने की वजह से वे सड़क मार्ग से आए। वे सुकमा से झीरम घाटी (Jhiram Ghati) मार्ग से होते हुए देर रात रायपुर लौटे। डिप्टी सीएम शर्मा ने झीरम घाटी से रात को गुजरते समय का वीडियो शेयर किया। बता दें कि यह वही झीरम घाटी है, जहां नक्सलियों ने 25 मई 2013 को कांग्रेस (Congress) की यात्रा पर हमला किया था। नक्सलियों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र कर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल सहित 32 लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें: भारत का संविधान हर नागरिक के लिए पवित्र ग्रंथ