scriptकमिश्नर का फरमान, राशन वितरण में गड़बड़ी मिली तो सैल्समैन पर होगी कार्रवाई | Patrika News
समाचार

कमिश्नर का फरमान, राशन वितरण में गड़बड़ी मिली तो सैल्समैन पर होगी कार्रवाई

स्कूल प्रारम्भ होने से से पहले आवश्यक तैयारी 10 जून तक पूर्ण करने के निर्देश

शाहडोलMay 23, 2024 / 12:18 pm

shubham singh

·

स्कूल प्रारम्भ होने से से पहले आवश्यक तैयारी 10 जून तक पूर्ण करने के निर्देश
शहडोल.
मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर बीएस जामोद ने शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शहडोल संभाग के सभी छात्रावासों का सतत निरीक्षण करें तथा छात्रावासों का निरीक्षण कर छात्रावासों की स्थिति में क्या सुधार करना है, देखें और सुधारे कार्य 10 जून तक पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि शहडोल संभाग के सभी छात्रावासों को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य स्कूल प्रारम्भ होने से पूर्व 10 जून तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी शिक्षक 1 जून से स्कूलों में सतत रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें तथा स्कूलों में 1 से 7 जून तक सभी स्कूलों में सफाई अभियान चलाएं। कमिश्नर ने कहा कि स्कूल प्रारम्भ होने से पूर्व शहडोल संभाग की सभी शालाएं स्वच्छ और सुंदर दिखने चाहिए तथा स्कूलों का शैक्षणिक वातावरण सुखद होना चाहिए। शिक्षकों को दिए गए उन्मेष प्रशिक्षण का प्रभाव शहडोल संभाग के सभी स्कूलों में दिखना चाहिए।
कमिश्नर ने अपर संचालक लोक शिक्षण को निर्देश दिए कि वह स्कूलों में 10 जून तक क्या-क्या कार्रवाई की गई, इसका प्रारूप तैयार कर स्कूलों के प्राचार्यों से जानकारी लें। उन्होंने निर्देश दिए कि लोगों को सहज रूप से राशन उपलब्ध होना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जो सेल्समैन राशन वितरण व्यवस्था में गतिरोध उत्पन्न कर रहे हैं और लापरवाही बरत रहे हैं तो ऐसे सेल्समैनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें, अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जवाबदेही तय की जाएगी तथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर ने निर्माण विभागों के अधिकरियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें। गावों में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखें और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के हों, यह सुनिश्चित कराएं। बैठक में कमिश्नर ने खाद बीज व्यवस्था और सडक़ निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास, मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व मिनिषा पाण्डेय, अपर संचालक शिक्षा सहदेव मरावी, संयुक्त संचालक कृषि जेएस पेन्द्राम, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सुनील परमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके लाल, ऊर्जा विभाग, सहकारिता विभाग, लोक निर्माण विभाग, उद्योग विभाग, एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News/ News Bulletin / कमिश्नर का फरमान, राशन वितरण में गड़बड़ी मिली तो सैल्समैन पर होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो