13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंदगी में बनाए जा रहे थे समोसे, खाद्य पंजीयन भी नहीं, अमोली इंटरप्राइजेस का पंजीयन निलंबित

भोपाल. रेलवे मण्डल सुरक्षा बल, रेल्वे वाणिज्य विभाग के साथ खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा भोपाल रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तथा ट्रेनों में विक्रय होने वाले चाय समोसे के तीन निर्माण स्थलों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान सिकंदरी सराय स्थित अमोली इंटरप्राइजेज में गन्दगी के बीच अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में समोसे बनाना पाये जाने पर […]

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल. रेलवे मण्डल सुरक्षा बल, रेल्वे वाणिज्य विभाग के साथ खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा भोपाल रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तथा ट्रेनों में विक्रय होने वाले चाय समोसे के तीन निर्माण स्थलों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान सिकंदरी सराय स्थित अमोली इंटरप्राइजेज में गन्दगी के बीच अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में समोसे बनाना पाये जाने पर प्रतिष्ठान का खाद्य पंजीयन निलंबित किया गया। इसी तरह थाना बजरिया, शंकराचार्य नगर के सामने संचालित दीपू समोसा सेन्टर (इदरीस समोसा) में बिना खाद्य पंजीयन गन्दगी तथा अव्यवस्था के बीच समोसे बनाए जा रहे थे। यहां सड़े हुए आलू रखे मिले। जहां समोसे बनाए जा रहे थे वहां गंदा पानी बह रहा था। इस स्थिति में खाद्य सामग्री में संक्रमण होन की स्थिति नजर आई। इसपर प्रकरण बनाया गया। प्रतिष्ठान से खाद्य कारोबार बंद कराया गया। सिकंदरी सराय स्थित न्यू विजय के एक कमरे में एक प्रतिष्ठित चाय निर्माता संस्थान के द्वारा अत्यन्त गन्दगी के बीच चाय बनाना पाया गया है। मौके पर संस्थान के कर्मचारी के मौके पर उपस्थित नहीं होने के कारण प्रकरण जांच में लिया गया। भवन स्वामी से दस्तावेज मांगे गए। इनपर खाद्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।