19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने किया करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन, यात्रियों का पहला जत्था रवाना

करतारपुर साहिब के लिये यात्रियों का पहला जत्था रवाना

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Nov 09, 2019

पीएम मोदी ने किया करतारपुर कारिडॉर का उद्घाटन, यात्रियों का पहला जत्था रवाना

सिख समुदाय के लिये गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के पहले करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन बड़ी खुशी की बात है। पाकिस्तान के नारोवाल जिले के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब तक अब जानें का रास्ता आसान हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें करतारपुर गलियारे का उद्घाटन किया। इसके साथ ही सिख समुदाय की सालों पुरानी इच्छा आज पूरी हो गई। उद्घाटन के साथ ही करतारपुर साहिब में तीर्थ यात्रा शुरु हो हुई। इसके साथ ही 670 लोगों का पहला जत्था रवाना हुआ।

करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन समारोह में शामिल रहे ये लोग

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, गुरदासपुर सांसद सनी देओल, पंजाब सरकार के सभी मंत्री, विधायक व अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने जारी किया 550 रुपये का सिक्का

पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की और से गुरु नानक जी की याद में तैयार 550 रुपये का सिक्का भी जारी किया। उन्होंने पांच डाक टिकट जारी भी जारी किए। इन डाक टिकटों पर पांच गुरुद्वारों की तस्वीर बनी है। इसके साथ ही सिखों की ओर से पीएम मोदी को कौमी सेवा अवार्ड दिया गया।

यहीं पर गुरुनानक देव ने ली थी आखिरी सांस

22 सितंबर 1539 को गुरुनानक देव जी ने यहीं पर आखिरी सांस ली थी। गुरुनानक देव ने इस जगह पर अपनी जिंदगी के 18 साल बिताए थे। यह गुरुद्वारा भारत-पाकिस्‍तान सीमा से सिर्फ तीन किलोमीटर दूर है। श्राइन भारत की तरफ से साफ नजर आती है। भारत की तरफ बसे श्रद्धालु सीमा पर खड़े होकर ही इसका दर्शन करते हैं। यह श्राइन रावी नदी के करीब स्थित है और डेरा साहिब रेलवे स्‍टेशन से इसकी दूरी चार किलोमीटर है।