scriptमेजेन्टा लाइफकेयर जुटाएगी 7 करोड़ रुपए | Patrika News
समाचार

मेजेन्टा लाइफकेयर जुटाएगी 7 करोड़ रुपए

एसएमई इश्यू 5 जून को खुला मुंबई. मेजेन्टा लाइफकेयर लिमिटेड अपने एसएमई पब्लिक इश्यू से 7 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी को बीएसई एसएमई प्लेटफोर्म पर अपना आईपीओ लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। आईपीओ 5 जून को सब्स्क्रीप्शन के लिए खुला है और 7 जून को बंद होगा। आईपीओ की […]

जयपुरJun 06, 2024 / 12:01 am

Jagmohan Sharma

एसएमई इश्यू 5 जून को खुला

मुंबई. मेजेन्टा लाइफकेयर लिमिटेड अपने एसएमई पब्लिक इश्यू से 7 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी को बीएसई एसएमई प्लेटफोर्म पर अपना आईपीओ लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। आईपीओ 5 जून को सब्स्क्रीप्शन के लिए खुला है और 7 जून को बंद होगा। आईपीओ की आय का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कोर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने सहित कंपनी की विस्तार योजनाओं को फंड देने के लिए किया जाएगा। फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का लीड मैनेजर है। आईपीओ में रु. 10 के अंकित मूल्य के 20 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू शामिल है। कंपनी ने आईपीओ के लिए रु. 35 प्रति इक्विटी शेयर की कीमत तय की है (रु. 25 प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित)। एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 4,000 शेयर है जो प्रति एप्लिकेशन रु. 1.4 लाख के निवेश के बराबर है। आईपीओ के लिए रिटेल निवेशक कोटा नेट ओफर का 50% रखा गया है। दिसंबर 2023 को समाप्त नौ महीनों के लिए कंपनी ने रु. 24 लाख का शुद्ध लाभ और रु. 6.30 करोड़ का राजस्व दर्ज किया है।

Hindi News/ News Bulletin / मेजेन्टा लाइफकेयर जुटाएगी 7 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो