समाचार

किसी भी समय, कहीं भी, किसी भी तरीके से युद्ध के लिए तैयारः भारतीय नौसेना

हम तैयारः अरब सागर में किया एंटी-शिप फायरिंग अभ्यास नई दिल्ली. दुश्मनों की किसी भी चुनौती का सामना करने की अपनी तैयारी का प्रदर्शन करते हुए भारतीय नौसेना ने रविवार को सफलतापूर्वक एंटी-शिप मिसाइल अभ्यास किया और कहा कि वह देश के समुद्री हितों की रक्षा के लिए किसी भी समय, कहीं भी और किसी […]

less than 1 minute read
Apr 29, 2025

हम तैयारः अरब सागर में किया एंटी-शिप फायरिंग अभ्यास

नई दिल्ली. दुश्मनों की किसी भी चुनौती का सामना करने की अपनी तैयारी का प्रदर्शन करते हुए भारतीय नौसेना ने रविवार को सफलतापूर्वक एंटी-शिप मिसाइल अभ्यास किया और कहा कि वह देश के समुद्री हितों की रक्षा के लिए किसी भी समय, कहीं भी और किसी भी तरीके से युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है। यह मिसाइल परीक्षण भारतीय नौसेना के जहाजों से किया गया। नौसेना के इस अभ्यास ने लंबी दूरी के सटीक आक्रामक हमलों के लिए प्लेटफॉर्म, सिस्टम और कर्मियों की तत्परता को फिर से प्रमाणित किया है।

बौखलाया हुआ है पाकिस्तान

आतंकवाद के खिलाफ भारत के दंडात्मक उपायों से बौखलाए हुए पाकिस्तान की सेना बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर अपनी चौकियों से गोलीबारी कर रही है। 26-27 अप्रेल की रात को भी पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने तुतमरी गली और रामपुर सेक्टर के सामने नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों से बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सैनिकों ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया। थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा भी की है।

Published on:
29 Apr 2025 12:23 am
Also Read
View All

अगली खबर