
चेन्नई. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तंजावुर और सेलम में टाइडेल नियो पार्क का उद्घाटन किया, जिससे टियर-2 शहरों में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार हुआ। डेल्टा क्षेत्र में पहली सुविधा तंजावुर और सेलम दोनों ही हाई-स्पीड इंटरनेट, निर्बाध बिजली, वातानुकूलित स्थान, भोजन क्षेत्र, प्रशिक्षण कक्ष और 24 गुणा 7 सुरक्षा जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करते हैं। प्रत्येक में 500 लोगों के बैठने की क्षमता है। डेल्टाई क्षेत्र में पहली सुविधा तंजावुर और सेलम सुविधा का उद्घाटन चेन्नई सचिवालय में आयोजित एक समारोह में वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से किया गया और आने वाली कंपनियों को कार्य आदेश दिया। इन परियोजनाओं को क्रमश: 30.5 करोड़ और 29.5 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया था।
तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक संदीप नंदूरी ने बताया कि आईटी, आईटीईएस, स्वास्थ्य-तकनीक कंपनियां और स्टार्टअप टियर-2 शहरों में रुचि दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा हम और अधिक ग्राहकों के साथ बातचीत कर रहे हैं एवं दो सप्ताह में और अधिक कार्य आदेश जारी किए जाएंगे। इन सुविधाओं की मांग अच्छी है क्योंकि छोटे शहरों में गुणवत्तापूर्ण कार्यालय स्थान प्राप्त करना एक चुनौती बनी हुई है। वेलूर सुविधा के लिए पहले ही क्लाइंट बुक कर लिए हैं, जबकि यह तैयार नहीं है। तूतीकोरिन परियोजना एक महीने में तैयार हो जाएगी।
Published on:
23 Sept 2024 08:15 pm

बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
