
दमोह. जिला अस्पताल में वाहनों की पार्किंग के लिए जगह की कमी मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। वाहनों की संख्या बढऩे से अस्पताल परिसर दो पहिया वाहनों से खचाखच दिखाई देता है। स्थिति यह है कि अब तो बाइकें कैज्युअल्टी गेट के बगल में खड़ी की जा रही हैं। इससे एम्बुलेंस को गेट तक पहुंचने और मरीजों को उतारने में वक्त लग रहा है।
इससे मरीजों को त्वरित इलाज भी नहीं मिल पा रहा है। खासबात यह है कि अस्पताल परिसर में पार्किंग के लिए जगह नहीं है। जबकि अस्पताल के एंट्री रूट से पार्किंग शुरू हो जाती है। वहीं, पीछे एमसीएच के सामने भी वाहन खड़े हो रहे हैं। यहां भी पार्किंग की स्थाई व्यवस्था नहीं है।
-नहीं छोड़ी गई पार्किंग के लिए जगह
एक दशक में अस्पताल परिसर की खाली जगहों पर काफी निर्माण कार्य हुए हैं। इस वजह से परिसर में खाली जगह नहीं बची है। थोड़ी बहुत जगह खाली है, जहां पर वाहन पार्क किए जा रहे हैं। इन्हीं वाहनों में स्टाफ व डॉक्टर्स के चार पहिया वाहन भी खड़े हो रहे हैं। एम्बुलेंस, चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहनों के निकलने के दौरान अक्सर परिसर में जाम लग जाता है। इससे काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
-मर्चुरी शिफ्ट हो तो कुछ हद तक होगी राहत
जाम की एक वजह यह भी है कि मुख्य गेट से थोड़ी दूरी पर मर्चुरी है, जहां पर शवों को रखे के जाने के दौरान परिजनों की भीड़ एकत्र हो जाती है। चीख पुकार के कारण मुख्य गेट पर माहौल गमगीन हो जाता है। इसी दौरान वाहन भी नहीं निकल पाते हैं। यदि मर्चुरी को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाए तो पार्किंग के लिए भी जगह निकल आएगी।
-ठेकेदार के विरुद्ध नहीं हो रही कार्रवाई
अस्त-व्यस्त खड़े हो रहे वाहनों को व्यवस्थित रूप से खड़े करने की जिम्मेदारी पार्किंग ठेकेदार की है, पर मुनाफा कमाने के चक्कर में अधिक से अधिक वाहनों को खड़ा होने दे रहे हैं। जहां पर वाहन पार्क नहीं किए जाना है, वहां भी वाहन खड़े होने दे रहे हैं। बकायदा रसीद काटी जा रही है। इधर, यह देखते हुए भी प्रबंधन ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्रवाई करता नहीं दिख रहा है।
-दूसरा गेट बंद होने से बड़ रही मुश्किलें
अस्पताल के अंदर सीएस कार्यालय मार्ग तक वाहनों के आने-जाने पर रोक है। इस वजह से अस्पताल परिसर में दाखिल होने वाले वाहन घूमकर दूसरे गेट से बाहर नहीं निकल रहे हैं। हालांकि इस व्यवस्था से कोई खास सुधार नहीं हुआ है। इससे जाम की स्थिति जरूर बन रही है।
वर्शन
वाहनों को कैज्युअल्टी गेट पर खड़े न किए जाने के निर्देश ठेकेदार को दिए हैं। मैं दिखवा लेता हूं। जहां तक पार्किंग की बात है तो परिसर में जगह की कमी है।
डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक जिला अस्पताल
Published on:
05 Mar 2025 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
