scriptरियासत कालीन खंडिया तालाब की दीवार क्षतिग्रस्त, अनदेखी न पड़ जाए भारी | -प्रशासन का नहीं ध्यान | Patrika News
समाचार

रियासत कालीन खंडिया तालाब की दीवार क्षतिग्रस्त, अनदेखी न पड़ जाए भारी

-प्रशासन का नहीं ध्यान

झालावाड़Jun 11, 2024 / 01:00 pm

harisingh gurjar

शहर का सबसे बड़ा रियासत कालीन खंडिया तालाब इन दिनों दुर्दशा का शिकार हो रहा है। यहां लंबे समय से मुख्य पाल में ही बीच में छेद हो रहा है। इससे अनवरत पानी की निकासी हो रही है। पुलिया की तरफ वाली साइड में पाल से कई पत्थर भी निकल चुके हैं। ऐसे में जोरदार बारिश में यहां हमेशा खतरा बना रहता है। दीवार कई जगह से क्षतिग्रस्त हो रही है, अगर समय पर इसकी मरम्मत नहीं करवाई गई तो बारिश में बड़ा खतरा हो सकता हैं। ऐसे में समय रहते जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है।
स्थानीय निकायों की अनेदखी-

खंडिया तालाब पर पिछले सालों में सुधार के नाम पर लाखों खर्च किए,लेकिन गंदगी व बदबू को नहीं रोक पाए। तालाब से नियमित रुप से पानी का रिसाव हो रहा, इसे मरम्मत की दरकार है। लेकिन स्थानीय निकायों की अनेदखी से तालाब पेटे की जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है,सीवरेज लाइन डाल दी गई. अभी हल्दी घाटी व पशु चिकित्सालय के पीछे काटी कॉलोनियों का गंदा पानी भी तालाब में आ रहा है। गंदे नालों का पानी प्रवेश हो रहा। पास की रिहायशी लोगों को बदबू से परेशान होना पड़ रहा है। तालाब के चारों तरफ गदंगी हो रही है, शाम के समय पाल के निकट असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां नियमित रुप से बोटिंग शुरु होनी चाहिए, साथ ही पाल पर ओर काम करवाना चाहिए। ताकि यहां लोग आकर बैठ सके।
इन तालाबों पर भी अतिक्रमण का साया-

शहर के मध्य में मदारी खां तालाब को चारों तरफ से अतिक्रमण की जद में ले लिया गया है। वहीं नया तालाब में गंदगी डाली जा रही है, जेल की तरफ अतिक्रमण किया जा रहा है।शहर का गावंडी तालाब में तो प्राकृतिक नाला जिससे बारिश का पानी आता है उसे ही बंद कर दिया गया है। तालाब पेटे की जमीन अतिक्रमण की भेंट चढ़ती जा रही है।कुछ ऐसा ही धनवाड़ा तालाब पर भी हो रहा है।
दीवार कमजोर हो गई-

01.खंडिया तालाब रियासतकालीन तालाब है। इसमें पहले पूरे वर्षपर्यंत पानी रहता था। लेकिन इसकी पाल में छेद होने से दीवार कमजोर हो गई है। इसके बारिश में व ज्यादा भरने से दवाब के वजह से टूटने का डर बना हुआ है। प्रशासन को इसकी अभी समय रहते मरम्मत करवानी चाहिए। ताकि ऐसा डर समाप्त हो जाएं। ये शहर के निकट घूमने की अच्छी जगह है। तालाब के चारों तरफ फुटपाथ बनाया जाना चाहिए।
सालिगराम दांगी,तिलक नगर खंडिया कॉलोनीवासी।

चारों तरफ पौधे लगवाने चाहिए-

02.खंडिया तालाब बहुत पुराना तालाब है। इसकी दीवारें मरम्मत मांग रही है। अभी पानी भी कम है, मरम्मत हो सकती है। नगर परिषद को इसकी मरम्मत करवानी चाहिए। इसके चारों तरफ पौधे लगाकर इसका सौन्दर्यीकरण करना चाहिए।
मोहनलाल सेन, तिलक नगर, खंडिया कॉलोनीवासी।

वाटर लेवल नीचे चला गया-

03.खंडिया तालाब बहुत पुराना तालाब है, इसकी मरम्मत होनी चाहिए। कई दिनों से पानी बहकर निकल गया है। अब पानी नीचे जाने से छेद में जो पानी बह रहा था वो भी बंद हो गया।
त्रिलोकचन्द, जवाहर कॉलोनी।

कभी बड़ा हादसा हो सकता है-

04. खंडिया तालाब की पाल में बीच में पूरी दीवार दरक रही है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हर बार पानी भी बहकर चला जाता है। इससे बारिश से पहले ही तालाब खाली होने से काई जम जाती है।
दीपक खंडिया कॉलोनी।

अगर छेद हो रहा तो मरम्मत करवाएंगे-

खंडिया तालाब की पाल में अगर छेद हो रहा है। अभी इसकी मरम्मत हो सकती है। इसे दिखवाकर जो भी हो सकता है। वैसा करवाते हैं। अगर बारिश में खतरा है तो सार्वजनिक निर्माण विभाग से बात कर मरम्मत करवाएंगे।
नरेन्द्र कुमार मीणा,आयुक्त नगर परिषद, झालावाड़।

Hindi News/ News Bulletin / रियासत कालीन खंडिया तालाब की दीवार क्षतिग्रस्त, अनदेखी न पड़ जाए भारी

ट्रेंडिंग वीडियो