10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

भीलवाड़ा के सरकारी स्कूल में अनूठा आयोजन: बच्चों ने प्रस्तुति से लेकर संचालन तक संभाली कमान

बाल दिवस पर राजस्थान पत्रिका के मेरे सपनों का भारत के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाषनगर में अनूठा कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्रस्तुति, खेलकूद व संचालन की तमाम जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं ने संभाली। जबकि शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं प्रधानाचार्य अतिथि रहे ।

Google source verification

भीलवाड़ा। बाल दिवस पर राजस्थान पत्रिका के मेरे सपनों का भारत के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाषनगर में अनूठा कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्रस्तुति, खेलकूद व संचालन की तमाम जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं ने संभाली। जबकि शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं प्रधानाचार्य अतिथि रहे ।

कार्यक्रम के दौरान उभरते युवा जादूगर नरेश शर्मा ने जादू की करिश्माई कला से सभी को बांधे रखा। दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान समूचा पांडाल भी लगातार तालियों से गूंजता रहा। अतिथियों व विद्यालय शिक्षकों ने मुक्त कंठ से राजस्थान पत्रिका के आयोजन की सराहना की।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को मंच मिला और अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का अवसर मिला। सुबह यहां खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिताएं हुई। इसमें बच्चों ने पूरा जोश दिखाया। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम देश के पहले प्रधानमंत्री पंडि़त जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस को समर्पित रहा।

अतिथियों ने किया दीप प्रज्जवलन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक, सुवाणासीबीईओ रामेश्वर जीनगर, पीसी एज्युकेशन के निदेशक प्रशांत परमार व राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी अनिल सिंह चौहान ने दीप प्रज्जवलन किया।

बच्चों ने दी प्रस्तुति

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने चाचा नेहरू के व्यक्तिव व उनसे जुड़े प्रसंग के साथ ही भाषण, कविता पाठ सुनाया। निबंध प्रतियोगिता हुई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी रही। कार्यक्रम के दौरान शिवानी रेगर, सोनी कुमारी, कोमल दरोगा व रोशनी जीनगर ने सरस्वती वंदना की।

भारत बने सोने की चिडिया

सवाल-जवाब एवं मेरे सपनों के भारत के संवाद कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भारत के फिर से सोने की चिडिया बनने की ख्वाइश जताई। किसी ने समूचे अंतरिक्ष पर भारत का राज होने की बात कही। चिकित्सा एवं विज्ञान में भारत का झंडा पूरी दुनिया में फहराने का दम भरा।

बच्चों मे बसते है भगवान

मुख्य अतिथि योगेश पारीक ने कहा कि बचपन बड़ा दुर्लभ है। इसे कड़ी मेहनत से संवारोंगे तो भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों मे भगवान बसते है। पारीक ने बच्चों का आह्वान किया कि वह एकलव्य बने और गुरु का सम्मान करे। पारीक ने राजस्थान पत्रिका के अनूठे आयोजन को बच्चों के लिए मिल का पत्थर बताया।

बच्चे हुए प्रोत्साहित

प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने स्वागत उदबोधन दिया। मंच को बताया कि आयोजन में संचालन से लेकर प्रस्तुति व प्रबंधन में स्कूली बच्चों ने अनूठे तरीके से सहभागिता निभाई। शिक्षकों ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार की सराहना की और कहा कि अनूठे आयोजन से बच्चे प्रोत्साहित हुए है।

परिजनों व गुरु का करे सम्मान

अतिथि परमार ने बच्चों को सफलता के तीन मूलमंत्र बताए। उन्होंने कहाकि माता-पिता के रोजाना सुबह चरण छूए, गुरु व बड़ों का सम्मान करे, जीवों के प्रति दया करे। उन्होंने सलाह दी की केरियर चुनने में सावधानी बरते। परमार ने बच्चों का आई क्यू भी परखा।

महापुरुषों से ले सीख

सुवाणासीबीईओ रामेश्वर जीनगर ने कहाकि राजस्थान पत्रिका के आयोजन से बच्चों का बाल दिवस पर मनोबल बढ़ा है। उन्होंने बच्चों को कहा कि वह महापुरुषों व देश के स्वतंत्रता सैनानियों से सीख ले। कड़ी मेहनत करते हुए अच्छे भविष्य की नींव रखे।

मोबाइल पर कम, पठाई पर दें ज्यादा ध्यान

राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी अनिल सिंह चौहान ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह खूब मेहनत करे। चौहान ने बच्चों को सलाह दी कि मोबाइल का उपयोग जरूरत के मुताबिक ही करे और अपना ध्यान पढाई में रखे।

नरेश का छाया जादू

बाल जादूगर नरेश शर्मा ने भी अपने हाथों का कमाल दिखाया। एक से बढ़ कर एक जादू देख कर बच्चे रोमांचित हो उठे और तालियों से दाद दी। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि जिंदगी में कुछ करने के लिए संकल्प लेने और कुछ कर गुजरने की जरूरत है।

विजेताओं का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं व प्रतिभागियों का राजस्थान पत्रिका ने स्मृति चिंह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया। शिक्षिका सुषमा पालीवाल ने अंत में आभार ज्ञापित किया। संचालन छात्र पवन शर्मा व ईशिका शर्मा ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक रणजीत सिंह, मीनाक्षी शर्मा, इन्द्रा शर्मा, संगीता व्यास, मंजू शर्मा, ज्वाला प्रसाद शर्मा, नीलम परिहार, दीपमाला शर्मा, सुनील खोईवाल व किरण चौहान तथा छात्रा नंदिनी व रितु का सहयोग रहा।