इंदौर. मई में तेज धूप व गर्मी के बजाय बादल छाने व बारिश के बाद अब जून में भी यही स्थिति बन रही है। इस कारण 15 दिन से तापमान में भी अधिक अंतर दर्ज हो रहा है। इसका असर लोगों की सेहत पर नजर आ रहा है। एमवायएच सहित जिला अस्पताल की ओपीडी में वायरल फीवर या सर्दी के मरीज बढ़े हैं। बच्चों में पेट संबंधित समस्याएं अधिक देखी जा रही है। ओपीडी में आने वाले मरीजों में से लगभग आधे मरीज इन लक्षणों वाले होते हैं।
मंगलवार को एमवायएच के मेडिसिन विभाग में 609 मरीज पहुंचे। इनमें लगभग 30 से 40 फीसदी ऐसे युवा, बुजुर्ग व महिलाएं शामिल रहीं जो वायरल फीवर से ग्रस्त थे। इसके अलावा सर्दी-जुकाम की समस्या वाले मरीज भी पहुंचे। डॉक्टर्स ने सभी को इलाज के साथ ही बदलते मौसम से बचाव के लिए सुझाव दिए। वहीं कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता बरतने व पूरा इलाज लेने की समझाइश भी दी। जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 300 से 400 मरीज पहुंच रहे हैं। इसमें से लगभग 30 फीसदी वायरल इंफेक्शन वाले हैं। हालांकि इनमें लक्षण अधिक नहीं होने से भर्ती या रेफर की आवश्यकता भी नहीं हो रही। तीन से पांच दिन के ट्रीटमेंट में यह ठीक भी हो रहे हैं।