
yog for govt job
ज्योतिष में यूं तो जातक के स्वभाव से लेकर उसकी कद काठी सहित भूत, भविष्य और वर्तमान से जुड़ी कई घटनाओं के बारे में बताया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी ज्योतिष के एक महत्वपूर्ण अंग यानि कुंडली से आपके भविष्य में आने वाली कई आय, आपके भाग्य व आपके कर्म सहित कई विषयों से जुड़ी बातों का भी खुलासा किया जाता है।
इस संबंध में ज्योतिष के जानकार एसके उपाध्याय का कहना है कि कई तरह के योग कुंडली के माध्यम से ही सामने आते हैं। जिनकी मदद से जातक के भविष्य को परखने में आसानी होती है। इन्हीं में से कुछ योग जातक द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों के से भी जुड़े होते हैं। जिनमें से एक है नौकरी, ऐसे में हर व्यक्ति के मन में ये प्रश्न उठता ही है कि क्या वह भविष्य में सरकारी नौकरी करेगा। तो इस संबंध में भी कुंडली के योग काफी कुुछ कहते हैं।
तो चलिए जानते हैं कि कुंडली के कौन से योग आपको सरकारी नौकरी दिलवाने में सहायक होते हैं। यूं तो वर्तमान में राज योग (Raj Yog in Kundali) को ही सरकारी नौकरी का कारक माना जाता है, लेकिन कुंडली में अनेक ग्रह हैं, जो सरकारी नौकरी में मददगार होते हैं। आइये जानते हैं उन योग के बारे में-
ऐसे समझें सरकारी नौकरी के योग:
1. सूर्य या चंद्र का कुंडली में लग्न होना 2nd, 4th व 10th भाव से संबंध या इनके स्वामी के साथ संबंध सरकारी नौकरी के योग को दर्शाता है। ध्यान रहे चंद्र की अपेक्षा सूर्य का प्रभाव अधिक होता है।
2. जातक को सरकारी क्षेत्र में नौकरी के मामले में सूर्य,मंगल, चन्द्र व गुरु चतुर्थ भाव में होना विशेष स्थिति प्रदान करता है। दशम भाव को इस स्थान पर बैठे ग्रह अपनी पूर्ण यानि सप्तम दृष्टि से देखते है।
3. वहीं सरकारी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त होने की संभावना उन जातकों के लिए अधिक रहती है जिनके केंद्र भाव में मंगल हो या त्रिकोण में होने पर उसकी दृष्टि दशम भाव में हो।
4. जातक को भी सरकारी क्षेत्र में नौकरी मिलने के योग बनते हैं, जिनके धन भाव में सूर्य हो या 10th भाव पर सूर्य की दृष्टि हो।
5. उन जातकों को सरकारी कार्यों से लाभ अवश्य मिलता है जिनके 10th भाव में सूर्य होता है। सूर्य को यूं भी दशम स्थान का कारक माना जाता है, ऐसे में 10th भाव का सूर्य जातक को सरकारी क्षेत्रों में ले जाने में मदद करता है।
6. कुंडली के 1st में या 4th भाव में गुरु होने पर इसके अलावा अथवा 10th या 11th भाव में गुरु होने पर सरकारी नौकरी का योग बनता है।
7. वह जातक जिसके 2nd, 6th और 10th भाव में शुभ ग्रह हो उसे सरकारी नौकरी प्राप्त होती है। वहीं 6th भाव पर शनि की दृष्टि होने या शनि के 6th भाव से संबंध होने प सरकारी नौकरी की उम्मीद बनती है।
8. इसके अलावा सरकारी नौकरी का योग कुंडली में केंद्र या त्रिकोण में चंद्र के बली होने से बनाता है। 10 भाव पर हो या दशमेश के साथ युति का चंद्र सरकारी क्षेत्र में सफलता दर्शाता है। यहां इस बात का ध्यान रखें कि चंद्र चंचल और अस्थिर ग्रह है जिस कारण जातक को नौकरी मिलने में थोड़ी परेशानी आती है।
9. लग्न में मौजूद किसी ग्रह का प्रभाव जातक पर सबसे अधिक होता है। वहीं यदि लग्न यानि 1st भाव में सूर्य या चंद्र मौजूद हों, तो ऐसा जातक शासन से जुडता है और अत्यधिक नाम कमाने वाला होता है।
10. दशमांश कुंडली में लग्न यानि 1st भाव या 10th भाव पर यदि सूर्य और चंद्र हों, तो ऐसा जातक सरकारी कार्य करता है साथ ही ऐसे जातक को बड़ी पदवी भी मिलती है।
11. केंद्र,दशमेश या त्रिकोण भाव में बली अवस्था में हों और शुभ ग्रहों की दृष्टि में हों तो ऐसे जातक को सरकारी नौकरी मिलती है।
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार कुंडली की ये सभी स्थितियां तो सरकारी नौकरी के योग बनाती हैं, लेकिन कुंडली के अन्य ग्रहों का भी इस पर प्रभाव पड़ता है। क्योंकि अन्य ग्रहों की दृष्टि इस योग पर अच्छा या विपरीत दोनों तरह का प्रभाव डालती हैं। और अन्य ग्रहों के प्रभाव से ही कई बार सरकारी नौकरी का कुंडली में मजबूत योग होते हुए भी जातक को यह नहीं मिल पाती है।
Published on:
01 Mar 2022 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
