scriptफेसबुक, व्हाट्सएप भारत में फिर बनी सबसे लोकप्रिय एप्स | Whatsapp and Facebook becomes first choice of Indians | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

फेसबुक, व्हाट्सएप भारत में फिर बनी सबसे लोकप्रिय एप्स

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक और मोबाइल मैसेजिंग सेवा व्हाट्सएप इस साल भी भारतीयों की पहली पसंद रही

Dec 07, 2015 / 09:14 am

Anil Kumar

Whatsapp facebook

Whatsapp facebook

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक और मोबाइल मैसेजिंग सेवा व्हाट्सएप्प ने इस साल भी भारतीयों में ‘सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन’ का अपना दर्जा कायम रखा है। इसका खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया है।


मोबाइल एप ‘विचएप’ ने अपने अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार भारतीयों में सबसे अधिक लोकप्रिय पांच मोबाइल एप्स में ट्रूकॉलर और यूसी ब्राउजर भी शामिल है।



फर्म का कहना है कि उसके प्लेटफॉर्म के जरिये 20 हजार से अधिक एप्स खोजे और डाउनलोड किए जाते हैं। इसने अपने सर्वेक्षण में भारत में सबसे लोकप्रिय एप्प में एमएक्स प्लेयर, फ्लिपकार्ट, कैंडीक्रश, एप्पलॉक और नौकरी डॉटकाम को भी रखा है।

Home / Gadgets / Apps / फेसबुक, व्हाट्सएप भारत में फिर बनी सबसे लोकप्रिय एप्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो