script69वां गणतंत्र दिवस: आज सम्मानित किए जाएंगे यूपी के 150 जांबाज पुलिसकर्मी | 69th Republic Day 150 policemen to be honored in UP | Patrika News
नोएडा

69वां गणतंत्र दिवस: आज सम्मानित किए जाएंगे यूपी के 150 जांबाज पुलिसकर्मी

गौतमबुद्धनगर जिले के एटीएस में तैनात डीएसपी, ग्रेटर नोएडा में तैनात सीआे, इंस्पेक्टर आैर सब इंस्पेक्टर को भी किया जाएगा सम्मानित

नोएडाJan 26, 2018 / 09:10 am

lokesh verma

noida
नोएडा. पुलिस सेवा में सराहनीय कार्य करने के लिए पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीजीपी पुलिस महानिदेशक द्वारा आज प्रशंसा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए यूपी के अलग अलग जिलों से 150 पुलिसकर्मियों को ये सम्मान दिया जाएगा। इसमें गौतमबुद्धनगर जिले के एटीएस में तैनात डीएसपी, ग्रेटर नोएडा में तैनात सीआे, इंस्पेक्टर आैर सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।
डीआर्इजी गणंतत्र दिवस पर करेंगे सम्मानित

अपनी नौकरी के दौरान आगे बढ़कर केस सुलझाने से लेकर पब्लिक की मदद करने वाले जाबाज पुलिसकर्मियों को 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। इसमें डीआर्इजी लव कुमार एटीएस में तैनात सीआे अनूप सिंह, सीआे ग्रेटर नोएडा अमित कुमार, इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह, आैर सब इंस्पेक्टर एसआे जेवर राजपाल सिंह को प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे। बता दें कि यह प्रशंसा प्रतीक चिन्ह हर साल सबसे अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों उनके हौसला अफजार्इ के लिए दिया जाता है, ताकि साथी पुलिसकर्मी भी इससे प्रेरित होकर अच्छा कार्य करें।
यूपी में 150 पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा सम्मानित

गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों के पूरे साल किए गए काम को देखकर ही प्रशंसा प्रतीक चिन्ह देने के लिए चुना जाता है। इसी कड़ी में इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस में 150 पुलिसकर्मियों को नौकरी के दौरान सराहनीय काम करने पर प्रशंसा प्रतीक चिन्ह देने के लिए चुना गया है। इनमें जिलों के एसएसपी से लेकर कांस्टेबल तक शामिल हैं।

Home / Noida / 69वां गणतंत्र दिवस: आज सम्मानित किए जाएंगे यूपी के 150 जांबाज पुलिसकर्मी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो