scriptक्रिकेट खेलते समय 25 फीट गहरे बेसमेंट में गिरा 8 साल का बच्चा, जेपी ग्रुप के एमडी पर केस दर्ज | 8-year-old child is serious due to falling in 25 feet deep basement | Patrika News
नोएडा

क्रिकेट खेलते समय 25 फीट गहरे बेसमेंट में गिरा 8 साल का बच्चा, जेपी ग्रुप के एमडी पर केस दर्ज

नोएडा सेक्टर-134 स्थित क्लासिक जेपी विश टाउन सोसाइटी की घटना

नोएडाJul 31, 2018 / 11:45 am

lokesh verma

Noida

क्रिकेट खेलते समय 25 फीट गहरे बेसमेंट में गिरा 8 साल का बच्चा, जेपी ग्रुप के एमडी पर केस दर्ज

नोएडा. हाईटेक सिटी नोएडा में बिल्डरों कारनामों का हर रोज नया खुलासा हो रहा है। बिल्डरों की मनमानी के कारण रोजाना कोई न कोई हादसों का शिकार हो रहा है। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-134 स्थित क्लासिक जेपी विश टाउन सोसाइटी के पार्क का है, जहां जाली टूटने से एक आठ साल का बच्चा करीब 25 फीट नीचे बेसमेंट में गिर गया। इसके बाद यहां रह रहे निवासियों में हड़कंप मच गया। फायर फाइटिंग और सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के कारण मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला और तुरंत जेपी अस्पताल में भर्ती कराया। मल्टीपल फ्रैक्चर और सिर में गंभीर चोट आने से बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया है। इसके बाद जब सोसाइटी के लोगों ने हंगामा किया तो एक्सप्रेस कोतवाली में जेपी ग्रुप के एमडी मनीष गौड़ और एफएमजी अजीत शर्मा पर लापरवाही की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
परिवार में थी इकलौती बच्ची वो भी ‘खास’, फिर बालकनी में खेलते वक्त उसके साथ हुआ ‘हादसा’

बता दें कि नोएडा के सेक्टर-134 स्थित क्लासिक जेपी विश टाउन सोसाइटी के बेसमेंट मे पार्किंग में किसी प्रकार का हादसा न हो जाए, इसके लिए सीमेंट की जाली लगाई गई थी, लेकिन वह इतनी कमजोर थी कि आठ साल के बच्चे का वजन भी नहीं सह पाई और यहां खेल रहा आरव बेनीवाल करीब 25 फीट नीचे बेसमेंट में जा गिरा। लोगों ने बताया कि कक्षा तीन में पढ़ने वाला आरव बेनीवाल सोसायटी के पार्क में अन्य बच्चो के साथ खेल रहा था। इसी बीच आरव की बॉल पार्क के किनारे बनी जाली के पास चली गई। आरव उसे लेने पहुंचा तो जर्जर जाली टूट गई और वह बेसमेंट में गिर गया। इसके बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
इस बड़े उद्योपति के 13 ठिकानों पर आयकर ने मारी रेड, इतनी मात्रा में मिला कैश कि चौंधिया गईं अफसरों की आंखें

गम्भीर रूप से घायल आरव को तुरंत जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मल्टीपल फ्रैक्चर और सिर में गंभीर चोट आने की बात कही है। इस हादसे को लेकर सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने जमकर विरोध जताया और आरोप लगाया कि इस बारे में पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन बिल्डर ने कोई कदम नहीं उठाया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। उनका आरोप है कि बिल्डर मेंटीनेंस और सिक्योरिटी के नाम पर मोटी रकम वसूलता है, लेकिन काम कुछ नहीं किया जाता है। इधर, घटना के बाद पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। जब सोसाइटी के लोगों ने हंगामा किया तो एक्सप्रेस कोतवाली में जेपी ग्रुप के एमडी मनीष गौड़ और एफएमजी अजीत शर्मा पर लापरवाही की रिपोर्ट दर्ज की गई। कोतवाली प्रभारी हंसराज भदौरिया ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो