scriptCoronavirus : नए साल के जश्न से पहले कोरोना ने बिगाड़े हालात, रिकॉर्डतोड़ संक्रमितों के साथ यूपी में पहले स्थान पर पहुंचा नोएडा | gautam budh nagar first place in UP with 137 coronavirus case | Patrika News
नोएडा

Coronavirus : नए साल के जश्न से पहले कोरोना ने बिगाड़े हालात, रिकॉर्डतोड़ संक्रमितों के साथ यूपी में पहले स्थान पर पहुंचा नोएडा

Coronavirus : गौतम बुद्ध नगर में 38 नए मरीजों की पुष्टि के साथ बढ़ने लगा है कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ। जिला सक्रिय केस के लिहाज से उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंचा गया है। बीते तीन दिन में 87 लोगों में संक्रमण की पुष्टि के साथ जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 137 पहुंच गई है। हालांकि अधिकतर मरीजों में किसी प्रकार के लक्षण नहीं मिले हैं।

नोएडाDec 31, 2021 / 11:14 am

lokesh verma

corona2.jpg
coronavirus : नोएडा में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। नए कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा नए रिकॉर्ड बना रहा है। जिले में 11 जून के बाद गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 38 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। एक दिन में मिले यह अब तक सबसे अधिक मरीज हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 137 पहुंच गई है। इससे जिला गौतमबुद्ध नगर सक्रिय केस के लिहाज से उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। बता दें कि दिसंबर में अब तक 179 संक्रमित मिले चुके हैं। जबकि बीते तीन दिन में 87 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि बीते 24 घंटे में 38 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही 2 लोगों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 63,620 हो चुकी है, जिसमें से अब तक 63,017 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। 137 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में ईलाज जारी है। जबकि 468 मरीज की अब तक मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- नये साल की भीड़ और कोरोना को लेकर मंदिरों में गाइडलाइन जारी, देखिए यूपी के मंदिरों में क्या-क्या लगे प्रतिबंध

संक्रमितों में अधिकांश बिना लक्षण वाले

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित संपर्क में आए हुए लोगों को ट्रैक किया जा रहा है। सभी की आरटी पीसीआर जांच होगी। संक्रमित मिले लोगों में मथुरा, आगरा, हैदराबाद व यूके से लौटी एक महिला व अन्य लोग कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग वाले मरीज हैं। यूके से लौटी महिला ने क्रॉस जांच निजी अस्पताल में कराई थी, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस कारण उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं नोएडा कोविड अस्पताल में वर्तमान में तीन संक्रमित भर्ती हैं। इनमें एक विदेशी महिला भी शामिल है। वहीं, 134 का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। संक्रमितों में अधिकांश बिना लक्षण वाले हैं। इसलिए ज्यादातर को अस्पताल में भर्ती करने के बजाय होम आइसोलेट किया गया है।
यह भी पढ़ें- शीतलहर, कोहरा और धुंध…कड़ाके की ठंड के साथ होगी नए साल की शुरुआत

फिर भी बिना मास्क के घूम रहे लोग

जिले में 29 दिसंबर को 21 और 28 दिसंबर को कोरोना के 28 मरीज मिले थे। 27 दिसंबर को पांच संक्रमित मिले थे। इस दौरान सक्रिय केस 55 थे। तीन दिन बाद सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। 98 फीसद संक्रमितों को कोरोना के हल्के लक्षण हैं। इनमें कई मरीज बिना लक्षण वाले भी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण बढ़ने का सबसे बड़ा कारण गाइडलाइंस का सख्ती से पालन नहीं किया जाना है। लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। ऐसे में संक्रमण फैलने की दर जिले में लगातार बढ़ रही है।

Home / Noida / Coronavirus : नए साल के जश्न से पहले कोरोना ने बिगाड़े हालात, रिकॉर्डतोड़ संक्रमितों के साथ यूपी में पहले स्थान पर पहुंचा नोएडा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो