अब तक माना जाता था कि डॉर्क चॉकलेट, रेड वाइन या ब्लूबेरी से ही याद्दाश्त बढ़ती है, लेकिन अब बीयर के बारे में भी कुछ ऐसी ही बातें सामने आ रही हैं। इसके अलवा भी बीयर के बहुत से फायदे हैं। डॉक्टर गगन सिंह के अनुसार, बीयर में कई पोषक तत्व होते हैं। इसमें मैग्नीशियम, सेलेनियम, पोटेशियम क्रोमियम, विटामिन बी और बायोटिन होता है, जो आपके स्वास्थ के लिए फायदेमंद होता है। लगभग 12 तोल बीयर में 156 कैलोरी के साथ 14 एमजी सोडियम, 0 फैट, 12.6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 1 प्रतिशत कैल्शियम होता है।