scriptकांग्रेस के इस पूर्व मंत्री का बेटा Indo-Pak War में भारत के खिलाफ लड़ चुका है जंग | india pakistan war history general shahnawaz khan son in pakistan army | Patrika News
नोएडा

कांग्रेस के इस पूर्व मंत्री का बेटा Indo-Pak War में भारत के खिलाफ लड़ चुका है जंग

हम आपको एक ऐसे पूर्व कांग्रेसी नेता के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बेटे ने सन 1965 में पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ जंग लड़ी थी।

नोएडाAug 15, 2018 / 04:56 pm

Rahul Chauhan

shah nawaz

कांग्रेस के इस पूर्व मंत्री का बेटा Indo-Pak War में भारत के खिलाफ लड़ चुका है जंग

नोएडा। 15 अगस्त 2018 को देशभर में 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। हर ओर लोगों में देशभक्ति का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहा है। एक तरफ लाल किले में प्रधानमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया तो वहीं दूसरी ओर जगह-जगह दफ्तरों व स्कूलों में भी तिरंगा फहराया गया। वहीं इस पावन अवसर पर हम आपको एक ऐसे पूर्व कांग्रेसी नेता के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बेटे ने सन 1965 में पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ जंग लड़ी थी।
यह भी पढ़ें

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा में बड़ी चूक आई सामने, सच्चाई जानकर खौल जाएगा खून

पढ़कर आप भी चौंक गए होंगे और सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कौन नेता है जिसके बेटे ने पाकिस्तान की ओर से जंग लड़ी थी। यहां बात हो रही है मेरठ के रहने वाले जनरल शाहनवाज खान की, जिनका सगा बेटे 1965 की जंग के दौरान पकिस्तानी सेना में कर्नल था। जिसका नाम है महमूद अली, जो कि बाद में और भी बड़े पद पर पहुंच गया था। इस दौरान महमूद अली भारत के खिलाफ जंग में शामिल था। शाहनवाज खान उस समय देश के केंद्रीय कृषि मंत्री थे। वहीं उस समय यह बात आग की तरह देश में फैल गई थी।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जनपद के डीएम ने दिलार्इ अपने अफसरों आैर कर्मचारियों को यह शपथ तो एक-दूसरे को ताकते रहे गए सभी

विपक्ष ने मांगा था इस्तीफा

शाहनवाज खान के बेटे के पाकिस्तानी सेना में होने की बात सामने आने के बाद विपक्ष ने उनसे इस्तीफा मांगा था। इस बात को लेकर काफी हंगामा भी हुआ और वह सियासी दलों व संगठनों के निशाने पर आ गए थे। बताया जाता है कि उस समय शाहनवाज इतने दबाव में आ गए थे कि उन्होंने इस्तीफा देने का मन बना लिया था। हालांकि तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने उस समय न केवल उनका बचाव किया बल्कि विपक्ष से भी दो टूक कह दिया कि वह इस्तीफा कतई नहीं देंगे। अगर उनका बेटा दुश्मन देश की सेना में बड़ा अधिकारी है तो इसमें उनकी क्या गलती।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में आजादी के 71 साल बाद भी लोग इनके बने हुए हैं गुलाम, देखें वीडियो

आजाद हिन्द फौज में थे सेनानी

शाहनवाज खान का जन्म पाकिस्तान (तब अविभाज्य भारत) के रावलपिंडी जिले के मटोर गांव में हुआ था। उनकी पढ़ाई भी वहीं हुई और इसके बाद में वह ब्रिटिश सेना में अफसर बन गए। इस दौरान वह ब्रिटिश सेना छोड़ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिन्द फौज में शामिल हो गए। उन्होंने आजादी के लिए आजाद हिन्द फौज की एक टुकडी के साथ बहादुरी से जंग भी लड़ी। वहीं जब ब्रिटिश सेना ने उन्हें पकड़ा तो लाल किले में डाल दिया और उनका प्रसिद्ध लाल किला कोर्ट मार्शल ट्रायल हुआ। तब पंडित जवाहर लाल नेहरू ने उनके लिए वकालत की थी। इतना ही नहीं, आजाद हिन्दुस्तान में लाल किले पर ब्रिटिश हुकूमत का झंडा उतारकर देश का तिरंगा लहराने वाले भी जनरल शाहनवाज़ ही थे।
यह भी पढ़ें

वेस्ट यूपी के इन IPS पुलिसकर्मियों को मिला गैलंट्री अवाॅर्ड

boss
परिवार छोड़ आ गए थे भारत

शाहनवाज आजादी के समय जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो उन्होंने अपने पूरे परिवार को छोड़ दिया। उनके परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे, तीन बेटियां थे, जिन्हें छोड़कर वह भारत आ गए थे और यहीं बस गए। इतना ही नहीं, उन्होंने ही प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की मां लतीफ फातिमा को गोद लिया था। शाहरुख के पिता शाहनवाज के साथ ही पाकिस्तान से भारत आए गए थे। इसके बाद उन्होंने दोनों की शादी भी कराई थी।
यह भी पढ़ें

इस महाविद्यालय में तिरंगा फहराने को लेकर हो गया विरोध

चार बार मेरठ के सांसद रहे

शहनवाज भारत आने के बाद भारतीय राजनीती का हिस्सा बन गए। वह आजाद हिंदुस्तान में चार बार मेरठ से सांसद चुने गए। इतना ही नहीं, उनके जमाने में मेरठ जैसे संवेदनशील शहर में कभी कोई दंगा-फसाद भी नहीं हुआ। शाहनवाज़ ने 1952 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव मेरठ से चुनाव जीता था। इसके बाद उन्होंने 1957, 1962 व 1971 में मेरठ से ही लागातार जीत हासिल की। इसके साथ ही वह 23 साल तक केन्द्र सरकार में मंत्री भी रहे।
यह भी पढ़ें

15 अगस्‍त पर ऐसे भेजें सेल्‍फी, योगी सरकार देगी बड़ा इनाम, 20 अगस्‍त है लास्‍ट डेट

लाल किले पर कार्यक्रम में सुनाई देती है आवाज

बता दें कि आज भी दिल्ली के लाल किले में रोज शाम छह बजे जो लाइट एंड साउंड का कार्यक्रम होता है, उसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ शाहनवाज़ की ही आवाज है। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जो कमीशन बनाया था, उसके अध्यक्ष भी शहनवाज खान ही थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो