scriptजरूर जान लें ये सुपर 16 ट्रैफिक रूल्स, वर्ना भरना होगा एक हजार से लेकर एक लाख तक का जुर्माना | know about New Motor Vehicle Act super 16 rules | Patrika News
नोएडा

जरूर जान लें ये सुपर 16 ट्रैफिक रूल्स, वर्ना भरना होगा एक हजार से लेकर एक लाख तक का जुर्माना

Highlights
– New Motor Vehicle Act से संबंधित वे 16 महत्वपूर्ण नियम
– न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1000 से लेकर एक लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान
– तीन साल की सजा के साथ कोर्ट में चलेगा केस

नोएडाFeb 01, 2021 / 12:36 pm

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा. देशभर में 9 अगस्त 2019 से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू है। न्यू मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) के तहत 1000 से लेकर एक लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है। इसके साथ ही इसमें सजा का भी प्रावधान किया गया है, लेकिन आज तक लोगों के मन में कई ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब नहीं मिल सका है। आज हम आपकों न्यू मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) से संबंधित वे 16 महत्वपूर्ण नियम बता रहे हैं, जिनकी पालना करने के बाद आप टेंशन फ्री वाहन चला सकते हैं।
यह भी पढ़ें- रसोई गैस के दाम बढ़े व PNB ATM नियम समेत आज से हुए ये 5 बदलाव, आपकी जिंदगी पर डालेंगे असर

16 महत्वपूर्ण ट्रैफिक रूल्स

1. बगैर लाइसेंस के वाहन चलाने पर न्यू मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 181 के तहत 5000 रुपए के जुर्माने का प्रावधान है।
2. अयोग्य होने के बाद भी वाहन चलाने पर धारा 182 के तहत 10,000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

3. न्यू मोटर व्हीकल एक्ट में धारा 183 के तहत ओवरस्पीडिंग पर एलएमवी के लिए 1000 रुपए और एमपीवी के लिए 2000 रुपए के जुर्माने का प्रावधान है।
4. खतरनाक अंदाज में वाहन चलाने के लिए धारा 184 के तहत 5000 रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

5. शराब पीकर वाहन चलाने के लिए अब धारा 185 के तहत 10,000 रुपए का जुर्माना भरना होगा।
6. रेेसिंग करने पर धारा 189 के तहत अब 5000 रुपए का जुर्माना भरना होगा।

7. बगैर परमिट वाहन पर धारा 1921 ए के तहत 10 हजार तक के जुर्माने का प्रावधान है।
8. लाइसेंस नियमों का पालन नहीं करने पर धारा 193 के तहत 25 हजार से 1 लाख रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

9. ओवरलोडिंग वाहनों पर 2000 रुपए के साथ प्रति टन 1000 रुपए अतिरिक्त जुर्माना भरना होगा।
10. क्षमता से अधिक यात्री बैठाने पर धारा 194 ए के तहत 1000 रुपए प्रति अतिरिक्त यात्री जुर्माना भरना होगा।

11. सीट बेल्ट नहीं लगाने पर धारा 194 बी के तहत 1000 रुपए का जुर्माना।
12. दो पहिया वाहन पर दो से अधिक लोग हाेने पर धारा 194 सी के तहत 2000 रुपए तक का जुर्माना और 3 माह के लिए लाइसेंस रद्द होगा।

13. बगैर हेलमेट पर धारा 194 डी के तहत 1000 रुपए तक का जुर्माना और 3 माह के लिए लाइसेंस रद्द होगा।
14. एंबुलेंस आदि को रास्ता नहीं देने पर धारा 194 ई के तहत 10 हजार के जुर्माने का प्रावधान है।

15. बगैर इंश्योरेंस वाहन चलाने पर धारा 196 के तहत 2000 रुपए के जुर्माने का प्रावधान।
16. नाबालिग के वाहन चलाने पर धारा 199 के तहत अभिभावक या मालिक को तीन साल तक की सजा होगी। इसके साथ ही नाबालिग पर जुवेलाइन एक्ट में मुकदमा चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुकिंग में हो रही परेशानी तो यहां करें आवेदन, परिवहन विभाग ने दी यह सुविधा, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

Home / Noida / जरूर जान लें ये सुपर 16 ट्रैफिक रूल्स, वर्ना भरना होगा एक हजार से लेकर एक लाख तक का जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो