इसके अलावा आैर भी कर्इ कमर्शियल एक्टीविटी शुरू की जाएंगी, जो दिल्ली एनसीआर के किसी भी स्टेशन पर नहीं शुरू हुई हैं। जैसे काॅफी कम रीडिंग शाॅप। जिनमें इंवेस्टमेंट तो कम हो, लेकिन मुनाफा ठीक हो। एनएमआरसी के नए एमडी संतोष यादव ने बताया कि एनएमआरसी के माध्यम से पूरे नोएडा आैर ग्रेटर नोएडा के मेट्रो प्रोजेक्ट का काम होना है। इसके लिए इसे चलाने के लिए रुपए की जरुरत होगी। इसलिए इसके फंड के इंतजाम भी हमें खुद ही करने होंगे।