scriptमहिला से चेन लूटकर भाग रहे बदमाश को Police ने ऐसे सिखाया सबक, हर तरफ हो रही तारीफ, देखें वीडियो | police caught chain snatcher | Patrika News
नोएडा

महिला से चेन लूटकर भाग रहे बदमाश को Police ने ऐसे सिखाया सबक, हर तरफ हो रही तारीफ, देखें वीडियो

Highlights:
-एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया (Police Encounter)
-उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया
-पुलिस (Police) ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया है

नोएडाOct 04, 2019 / 06:22 pm

Rahul Chauhan

1548834191-police_jobs.jpg

प्रतीकात्मक

नोएडा। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके सेक्टर-50 के मेट्रो स्टेशन (Metro Station) के पास से एक महिला की चेन लूटकर (Chain Snatcher) भाग रहे बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ (Police Encounter) हो गई। इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसका साथी पुलिस (Police) को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया है। पुलिस ने घायल बदमाश (Crime news) के कब्जे से एक पल्सर मोटर साइकिल, तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और लूटी हुई चेन बरामद की है।
यह भी पढ़ें

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन का चलते ही हुआ ऐसा हाल, आनन फानन में रोकी गई Tejas Express Train

पुलिस की गोली लगाने से घायल हुआ बदमाश शामली जिले का प्रदीप पुत्र गुड्डू है। जो अपने साथी कालू के साथ मिलकर नोएडा में चेन स्नेचिंग करता था। जब दोनों सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार होकर गढ़ी निवासी विजय की पत्नी से चेन लूट कर भागने लगे पुलिस ने इसकी सूचना 100 नंबर कर दे दी। साथ ही विजय ने लुटेरो की बाइक का नंबर पुलिस को दे दिया था। वायरलेस से मैसेज फ्लैश होते ही पुलिस हरकत में आई और हर थाने का एलर्ट किया गया। उसके बाद हर तरफ चेकिंग शुरू की गई।
यह भी पढ़ें

मौलाना ने कही ये बात और महिला सिपाही ने उतार दिए कपड़े

उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान सेक्टर-117 में मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाश आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर बदमाश पुलिस पर फायर कर भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें गोली लगने से एक बाइक सवार जख्मी होकर गिर गया। जबकि दूसरा फरार हो गया।
पुलिस ने पैर में गोली लागने से घायल प्रदीप को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है जबकि मौके से फरार बदमाश कल्लू है। पुलिस उसकी तलाश में कांबिंग कर रही है। घायल बदमाश के कब्जे से एक पल्सर मोटर साइकिल, तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और लूटी गई चेन बरामद हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो