गौरतलब है कि इस साल में शहर के सेक्टर-62 स्थित नामी इंजीनियर आैर लाॅ काॅलेजों की साइट भी हैक हो चुकी है। हैकर्स साइट हैक कर इन पर पाकिस्तानी झंडा लहराने के साथ ही भड़काउ शब्द लिखे थे। बाद में इसे रिकवर किया गया था, लेकिन अब तक हैकर्स का पता नहीं लग सका है।