scriptचुनाव खत्म होते ही अब लगेगा लोगों को बिजली का बड़ा झटका, इतने फीसदी दाम बढ़ाने की तैयारी | uppcl electricity increase latest news | Patrika News
नोएडा

चुनाव खत्म होते ही अब लगेगा लोगों को बिजली का बड़ा झटका, इतने फीसदी दाम बढ़ाने की तैयारी

खबर की खास बातेंः-
1. यूपीपीसीएल ने बिजली की दरों में इजाफा करने का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा2. दिल्ली और हरियाणा से ज्यादा चुकाने पड़ रहे है अभी भी बिजली के दाम
 

नोएडाJun 17, 2019 / 03:00 pm

virendra sharma

light

चुनाव खत्म होते ही अब लगेगा लोगों को बिजली का बड़ा झटका, इतने फीसदी दाम बढ़ाने की तैयारी

नोएडा. उपभोक्ताओं को एक बार फिर बिजली से झटका लग सकता है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन(यूपीपीसीएल) ने 25 प्रतिशत बिजली दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को सौंपा है। नियामक आयोग की तरफ से प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाती है तो उपभोक्ताओं की जेब अधिक ढीली होगी। हर माह 250 से 300 यूनिट तक खर्च करने वाले परिवारों पर अधिक बोझ पड़ेगा।
light
दिल्ली और हरियाणा के मुकाबले यूपी के उपभोक्ताओं को अभी बिजली की दरों को लेकर ज्यादा बोझ उठाना पड़ रहा है। यूपीपीसीएल के प्रस्ताव पर नियामक आयोग 25 प्रतिशत की दरों में बढ़ोतरी करता है तो पड़ोसी राज्यों के मुकाबले यूपी में रहने वाले लोगों को अधिक बिल चुकाना होगा। हालांकि, यूपीपीसीएल के इस प्रस्ताव पर फैसला नियामक आयोग सुनवाई के बाद देगा।
फिक्स चार्ज में राहत

यूपीपीसीएल की तरफ से यूपी विद्युत नियामक आयोग को भेजे गए प्रस्ताव में फिक्स चार्ज में 10 रुपये बढ़ाने का हवाला दिया गया है। अगर प्रस्ताव पास होता है तो फिक्स चार्ज 100 से बढ़कर 110 रुपये प्रति किलोवाट हो जाएगा। अभी फिक्स चार्ज पर राहत मिलेगी। दिल्ली और हरियाणा में 2 किलोवाट लोड पर फिक्स चार्ज 125 रूपये निर्धारित है।
यूपीपीसीएल ने नियामक आयोग को भेजी ये प्रस्तावित दरें, हरियाणा और दिल्ली में अभी भी बिजली सस्ती

light
यूपी में घरेलू बिजली दरें

यूनिट 0—150
वर्तमान———4.90 रुपये प्रति यूनिट
प्रस्तावित—6.20 रुपये प्रति यूनिट
यूनिट 150—300
वर्तमान———5.40 रुपये प्रति यूनिट
प्रस्तावित—6.50 रुपये प्रति यूनिट

यूनिट 301—500
वर्तमान———6.20 रुपये प्रति यूनिट
प्रस्तावित—7.00 रुपये प्रति यूनिट

यूनिट 500 से ज्यादा
वर्तमान———6.50 रुपये प्रति यूनिट
प्रस्तावित—7.50 रुपये प्रति यूनिट
हरियाणा में घरेलू बिजली दरें

0—50 …2.70 रुपये प्रति यूनिट
51—100..4.50 रुपये प्रति यूनिट
0—150…4.50 रुपये प्रति यूनिट
151—250..5.25 रुपये प्रति यूनिट
251—500..6.30 रुपये प्रति यूनिट
500—800..7.10 रुपये प्रति यूनिट
800 से ज्यादा..7.10 रुपये प्रति यूनिट
दिल्ली में घरेलू बिजली दरें

0—200……..3 रुपये प्रति यूनिट
201—400……4.50 रुपये प्रति यूनिट
401—800……6.50 रुपये प्रति यूनिट
801—1200…..7.00 रुपये प्रति यूनिट
1200 से ज्यादा..7.75 रुपये प्रति यूनिट

Home / Noida / चुनाव खत्म होते ही अब लगेगा लोगों को बिजली का बड़ा झटका, इतने फीसदी दाम बढ़ाने की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो