समाचार

108 कुण्डीय यज्ञ का हुआ समापन, सैकड़ों भक्तों ने दी यज्ञ में आहुतियां

यज्ञ परिसर में प्रतिदिन गुलाब बाबा मंदिर ने सुबह से दोपहर तक सभी आने वाले भक्तों को खिचडी़ प्रसादी वितरित की।

less than 1 minute read
May 18, 2025
sagar

संजय ड्राइव रोड में आयोजित 9 दिवसीय 108 कुंडीय गुलाब बाबा अतिरुद्र महायज्ञ व शिवलिंग निर्माण का समापन शनिवार को हुआ। इस धार्मिक आयोजन में देशभर से संतों का आगमन हुआ। 26 पंडितों ने 108 कुण्डीय यज्ञ कार्य को संभाला। विश्व कल्याण के लिए सैकड़ों भक्तों ने यज्ञ आहुतियां दीं। इस अवसर पर गुजरात से पधारे महाकाली की कृपापात्र काली कम्बल वाले बाबा ने लकवा, नसों के रोग और अन्य रोगों के हजारों भक्तों का उपचार किया। यज्ञ परिसर में प्रतिदिन गुलाब बाबा मंदिर ने सुबह से दोपहर तक सभी आने वाले भक्तों को खिचडी़ प्रसादी वितरित की। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई। शनिवार को यहां सुबह 11.30 बजे से रात 8.30 बजे तक महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन हुआ। हजारों भक्तों ने पूर्ण व्यवस्थित तरीके से प्रसादी ग्रहण की। इस आयोजन में डॉ. भरत आनंद वाखले, जयंत मामा, किरन पारसरे, गोलू रिछारिया, डालचंद पटेल, डॉ. हरिशंकर साहू, केएल नेमा, घनश्याम वैद्य, शिवकुमार ताम्रकार, जसवंत सिंह ठाकुर, डॉ. अजय विश्वकर्मा, डॉ. तरुण बड़ोनिया, डॉ. जीवन लाल, डॉ. शिवराम आठ्या, प्रवीण जग्गी, राजू गंगवानी, डॉ. श्याम चौबे, नीतेश शर्मा व गुड्डू मंगवानी आदि मौजूद रहे। गुलाब बाबा मंदिर के सचिव और मीडिया प्रभारी श्याम सोनी ने दी।

Published on:
18 May 2025 05:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर