खास खबर

उमस भी नहीं रोक सकी, श्रद्धा-उत्साह से खींचा भगवान का रथ

शहर में शुक्रवार को प्यारेरामजी मंदिर से भगवान जगन्नाथ की 23वीं रथयात्रा श्रद्धा व उत्साह के साथ निकाली गई।

less than 1 minute read
Jun 28, 2025
source patrika photo

शहर की गलियों में जय जगन्नाथ की गूंज

बारां. शहर में शुक्रवार को प्यारेरामजी मंदिर से भगवान जगन्नाथ की 23वीं रथयात्रा श्रद्धा व उत्साह के साथ निकाली गई। रथयात्रा में संत रामनरेश दास परमहंस की बगीची, संत रामदास महाराज लदूरी गोशाला आश्रम तथा संत मधुसूदन महाराज प्रेमधाम पार्वती पुलिया एवं काठिया बाबा आश्रम के आचार्य परमानंद समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख कमल नागर ने बताया कि भव्य रथयात्रा की शुरुआत मंदिर प्यारेरामजी से शाम को तहसीलदार दशरथ ङ्क्षसह तथा पुलिस उपाधीक्षक ओमेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत द्वारा महाआरती के साथ शुरू हुई। रथयात्रा शहर के मांगरोल रोड, धर्मादा चौराहा, सदर बाजार, सर्राफा बाजार चौमुखा बाजार, श्रीजी चौक, सब्जी मंडी, इन्द्रा मार्केट से दीनदयाल पार्क होते हुए प्रताप चौक पहुंची, जहां पर पुलिस बेंड ने मधुर ध्वनी के साथ आरती व भजनो की प्रस्तुति दी। इसके उपरान्त भगवान जगन्नाथ की महाआरती की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ के रथ की साज सज्जा इस्कॉन ग्रुप द्वारा की गई। रथ के आगे प्रमुख भक्ति टोली इस्कॉन ग्रुप की रही। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र तथा सुभद्रा की काष्ठ प्रतिमाओं को रथ में नगर भ्रमण करवाया गया। रथ को रस्से से श्रद्धालुओं ने खींचा। प्रदीप जैन ने बताया कि रथयात्रा में हिन्दू अखाड़ा समिति द्वारा सुरक्षा सेवा के रुप में शामिल हुए। समिति के संयोजक सत्यनारायण गर्ग ने बताया कि रथयात्रा का पग पग पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वही कई स्थानो पर भगवान जगन्नाथ की श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। रथयात्रा में महिला-पुरुष भजनों पर नाचते चल रहे थे। खाटू श्याम मण्डल की महिलाएं पताकाएं लेकर चल रही थी। रथयात्रा के दौरान मार्ग में पुलिस का पुख्ता बन्दोबस्त रहा।

Published on:
28 Jun 2025 12:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर