धोनी नहीं उठाते युवराज का फोन, जानिए क्यों

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने क्लोदिंग लाइन यू वी कैन को लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर खेल और क्रिकेट तक की तमाम दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की

2 min read
Sep 05, 2016
Yuvraj singh
मुंबई। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने क्लोदिंग लाइन यू वी कैन को लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर खेल और क्रिकेट तक तमाम हस्तियों ने शिरकत की। महानायक अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, काजोल सहित कई फेमस सितारें रैंप पर मौजूद रहे, लेकिन इस बीच टीम इंडिया के टी-20 कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी नजर नहीं आए।


इस खास अवसर पर युवराज सिंह ने बताया कि, 'वो धोनी' को भी इस मौके पर बुलाना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। एक समाचार चैनल के मुताबिक, युवी से जब धोनी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'धोनी किसी का फोन नहीं उठाता, वो अभी शायद बिजी है और कितना भी फोन कर लो फोन नहीं उठाता है।'

युवी से जब पूछा गया क्या उनकी बायोपिक बन रही है, तो उन्होंने कहा, 'इस बारे में अभी कुछ सोचा नहीं है। मेरा फिलहाल पूरा ध्यान टीम में वापसी करने पर है। जब क्रिकेट खत्म होगा तब फिल्म के बारे में सोचेंगे।' इस ऑलराउंडर ने अपनी शादी के बारे में कहा, 'दिसंबर के पहले सप्ताह में मेरा काम तमाम होगा।' इसका मतलब युवी और हेजल कीच दिसंबर के पहले सप्ताह में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

बता दें कि कैंसर पीडि़तों की मदद के लिए क्रिकेटर युवराज सिंह फैशन जगत से जुड़ गए हैं। उनकी संस्था यूवीकैन (वाइडब्ल्यूसी) ने डिजायनर शांतनु और निखिल के साथ करार किया है। उनके ब्रांड यूवीकैन का शुभारंभ किया गया। युवराज ने कहा कि ब्रांड से होने वाले लाभ से कैंसर के मरीजों की मदद की जाएगी।
Published on:
05 Sept 2016 04:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर