क्या अरविंद केजरीवाल देंगे इस्तीफा? मंत्री गोपाल राय ने कर दिया साफ
Also Read
View All
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने से होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरिज के लिए पंजाब के गुरूकीरत सिंह मान को टीम इंडिया में जगह दी गई है, उनका चयन ऑलराउंड क्षमता को देखकर किया गया है।
बेंगलूरू।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने से होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरिज
के लिए पंजाब के युवा गुरूकीरत सिंह मान को टीम इंडिया में जगह दी गई है। उनका चयन
ऑलराउंड क्षमता को देखकर किया गया है। ढाई घंटे तक चली चयन समिति की बैठक के बाद
मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटील ने कहाकि हमारे दिमाग में उसकी हरफनमौला काबिलियत थी।
गुरकीरत पिछले दो साल से अच्छा खेल रहा है। ऑलराउंडर समय की जरूरत है और हम उसे टीम
में लेकर खुश हैं।



