Team India के नए “मान” गुरकीरत की यह बातें नहीं जानते होंगे आप

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने से होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरिज के लिए पंजाब के गुरूकीरत सिंह मान को टीम इंडिया में जगह दी गई है, उनका चयन ऑलराउंड क्षमता को देखकर किया गया है।

2 min read
Sep 21, 2015
gurkeerat singh mann

बेंगलूरू।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने से होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरिज
के लिए पंजाब के युवा गुरूकीरत सिंह मान को टीम इंडिया में जगह दी गई है। उनका चयन
ऑलराउंड क्षमता को देखकर किया गया है। ढाई घंटे तक चली चयन समिति की बैठक के बाद
मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटील ने कहाकि हमारे दिमाग में उसकी हरफनमौला काबिलियत थी।
गुरकीरत पिछले दो साल से अच्छा खेल रहा है। ऑलराउंडर समय की जरूरत है और हम उसे टीम
में लेकर खुश हैं।




जानिए कौन है गुरकीरत सिंह मान
1. गुरकीरत मोहाली के
रहने वाले हैं और पंजाब क्रिकेट स्टेडियम के पास उनका मकान था। वहां वे क्रिकेटर्स
को खेलते देखते थे और इससे उन्हें भी क्रिकेट का चस्का लग गया। नौ साल की उम्र में
उन्होंने कोचिंग लेकर खेलना शुरू किया था।



2. उनके पिता रूपिंदर सिंह मान
पंजाब मंडी बोर्ड में काम करते हैं। गुरकीरत पंजाब की अंडर-19 और अंडर-22 टीम के
सदस्य रह चुके हैं। 2011 में कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी जीतने वाली पंजाब टीम के भी
वे सदस्य थे।



3. 2012 में वे पंजाब वनडे टीम में शामिल हुए और पहले पांच
मैचों में ही 236 रन बना दिए। लिस्ट में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहले
चार सीजन में उन्होंने 35 मैच खेलकर 1193 रन बनाए।

4. गुरकीरत बल्लेबाजी और
गेंदबाजी के अलावा कभी-कभार विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं। उन्होंने 2013-14 रणजी
सीजन में 449 और 2014-15 में 677 रन बनाए हैं।

5. गुरकीरत पर सबकी नजरें उस
समय पड़ी जब आईपीएल 2013 में उन्होंने रॉस टेलर का सनसनीखेज कैच पकड़ा। इस कैच ने
उनका नाम सबकी जुबां पर ला दिया।

6. हाल ही में गुरकीरत ने भारत ए की ओर से
खेलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। गुरकीरत ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ट्राई सीरिज के
फाइनल में नाबाद 87 रन बनाकर टीम को विजेता बनाया। इसी महीने बांग्लादेश ए के खिलाफ
शतक बनाने के साथ ही पांच विकेट भी लिए।

Published on:
21 Sept 2015 11:35 am
Also Read
View All

अगली खबर