23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताड़मेटला में 11 साल पहले शहीद पति को याद कर पत्नी बोली- बेटी ले शहादत का बदला

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के ताड़मेटला में 11 साल पहले अब तक सबसे बड़े नक्सली हमले में शहीद हुए जवान लाओस खेस की विधवा कलिस्ता खेस चाहती हैं कि उनकी बेटी भी फौज में जाकर पिता की शहादत का बदला ले।

2 min read
Google source verification

image

Ashish Gupta

Jun 09, 2021

martyr_wife.jpg

ताड़मेटला में 11 साल पहले शहीद पति को याद कर पत्नी बोली- बेटी ले शहादत का बदला

जशपुरनगर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के ताड़मेटला में 11 साल पहले अब तक सबसे बड़े नक्सली हमले में शहीद हुए जवान लाओस खेस की विधवा कलिस्ता खेस चाहती हैं कि उनकी बेटी भी फौज में जाकर पिता के नक्शेकदम पर चलें। इस हमले में सीआरपीएफ के 75 जवान शहीद हो गए थे। लाओस खेस जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लाक के छोटे से गांव बरांगजोर का निवासी था।

यह भी पढ़ें: बस्तर के सिलगेर नक्सल कैंप में फिर से बन रहे टकराव के हालात, प्रदर्शन के पीछे नक्सलियों की साजिश

6 अप्रैल 2010 के उस दिन को याद करते हुए कलिस्ता बताती हैं कि घटना के ठीक पहली रात को उसके पति लेओस ने उनसे और तीनों बच्चों बड़ी बेटी आकांक्षा, छोटी बेटी अमिशा और 1 साल के बेटे अश्विन के साथ फोन पर बात की और जल्दी ही छुट्टी लेकर घर आने का वादा किया था। 6 अप्रैल 2010 को जब वो अपने घरेलू कामकाज में व्यस्त थी, दोपहर तकरीबन 2 बजे उन्हें पति लाओस के ताड़मेटला हमले में शहीद होने की सूचना मिली थी। एक पल के लिए तो इस खबर पर यकीन ही नही हुआ।

यह भी पढ़ें: नक्सलियों के संचार प्रमुख सोबराय की कोरोना से मौत, हैदराबाद में इलाज के दौरान दम तोड़ा

तीन बच्चों का भविष्य संवारने की थी जिम्मेदारी
मुठभेड़ के बाद बस्तर के घने जंगल से होकर जब शहीद लेओस का पार्थिव शरीर उनके गांव बरांगजोर पहुंचा, तो कलिस्ता की आंखों में आंसुओ के सैलाब के साथ तीन बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी थी। साथ ही 80 साल के बुजुर्ग ससुर रफेल खेस की देखभाल भी उसी के जिम्मे थी। बीते 12 साल के दौरान इन सभी जिम्मेदारियों को कलिस्ता ने बखूबी निभाया है। बड़ी बेटी आकांक्षा और अमिशा अभी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं बेटा अश्विन 7वीं क्लास में है।

यह भी पढ़ें: परिजनों ने जिसका कर दिया था अंतिम संस्कार, 2 साल बाद पंजाब-पाक बॉर्डर पर मिला जिंदा

मां की इच्छा अमिशा संभाले पिता की विरासत
कलिस्ता की इच्छा है कि छोटी बेटी अमिशा पिता की तरह सेना या सीआरपीएफ में भर्ती हो कर देश की सेवा करे। कलिस्ता ने कहा कि पति की शहादत के बाद सरकार और शासन से मिली सहायता और सम्मान से अभिभूत हूं। गांव में पंचायत ने लेओस की शहादत को सलामी देते हुए स्मारक का निर्माण कराया है। दिल में शहीद पति लेओस की याद को समेटे कलिस्ता को इंतजार है तो बस, बेटी अमिशा के बालिग होने और उसके सेना या सीआरपीएफ में भर्ती होने का।

अमानुल्ला मलिक/ सुनील सिन्हा की रिपोर्ट