22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माता रुक्मणी फुटबाल एकेडमी ने लमा नारायणपुर को 14 गोल से हराया

इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में हुआ मैच का आयोजन, बड़ी संख्या में मैच देखने पहुंचे दर्शक जगदलपुर। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के मार्गदर्शन और छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के तत्त्वाधान में शहर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में तीसरा छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस लीग मैच में रविवार 14 अगस्त को माता रुक्मणी फुटबाल क्लब बौर नारायणपुर की लमा एकेडमी के बीच मैच हुआ, जिसमें माता रुक्मणी एफसी को 14 गोल से एकतरफा जीत हासिल हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
JAGDALPUR

जगदलपुर। ​इं​दिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में हो रहा फुटबाल मैच का आयोजन।

जगदलपुर। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के मार्गदर्शन और छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के तत्त्वाधान में शहर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में तीसरा छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस लीग मैच में रविवार 14 अगस्त को माता रुक्मणी फुटबाल क्लब बौर नारायणपुर की लमा एकेडमी के बीच मैच हुआ, जिसमें माता रुक्मणी एफसी को 14 गोल से एकतरफा जीत हासिल हुई। बारिश के बावजूद खिलाड़ियों ने मैदान में अपना दमखम दिखाया। मैच में सबसे अधिक 3 गोल रिपिका कोर्राम ने किया।

यह मैच दोपहर 3 बजे मैच शुरु हुआ। मैच के फर्स्ट हाफ में महज 2 मिनट में रश्मी कश्यप ने अपना पहला गोल किया, इसके बाद दूसरा गोल 43 मिनट पर किया। टीम की अन्य खिलाड़ी लक्ष्मी नें 6वें मिनट, रिपिका कोर्राम ने 14वें, 50वें और 54वें मिनट, राधा दुग्गा ने 36वें, प्रियंका कश्यप ने 45वें, 71वें मिनट, प्रिती ने 48वें और 69वें मिनट, मुस्कान ने 61वें मिनट, निधि लकड़ा ने 67वें मिनट और गीता कश्यप ने 92 वें मिनट पर गोल किया। माता रुक्मणी की टीम के 9 खिलाड़ियों ने गोल किया। माता रुक्मणी टीम के अनुभवी खिलाड़ियों के सामने दूसरी तरफ खेल रही नारायण की टीम लमा एकेडमी पूरे मैच में टीम कोई गोल नहीं कर सकी। बारिश में भी मैच का आनंद लेने दर्शक छाता लेकर स्टेडियम पहुंचे। इस मैच के कमिश्नर रुपक मुखर्जी और रेफरी स्वप्न मुखर्जी, एआर 1 प्रशांत उईके, एआर 2 नितेश एक्का, फोर्थ ऑफिशियल उमाशंकर दीपक रहे।