टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में 3 स्थानों की छलांग के साथ 177वें पायदान पर पहुंच गए।
नई दिल्ली। देश के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में 3 स्थानों की छलांग के साथ 177वें पायदान पर पहुंच गए। विश्व वरीयता में 93वें पायदान पर जमे हुए युकी भांबरी अभी भी देश के शीर्ष वरीय खिलाड़ी हैं, जबकि साकेत मायनेनी भी अपने 170वें पायदान पर कायम हैं।
पुरुष युगल वर्ग में रोहन बोपन्ना नौवें, लिएंडर पेस 41वें और पुरव राजा 93वें पायदान पर जमे हुए हैं। महिला युगल वर्ग में मौजूदा विंबलडन चैम्पियन सानिया मिर्जा शीर्ष पर मौजूद हैं।
प्रार्थना थोंबारे ने 32 स्थानों की जबरदस्त छलांग लगाते हुए महिला युगल विश्व रैंकिंग में 265वां स्थान हासिल किया।