नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और अपने अंतिम टेस्ट मैच में ब्रैंडन मैकुलम ने एक ऐसा इतिहास रचा दिया जो उनके फैंस को हमेशा उनकी याद दिलाता रहेगा। हाल ही वनडे से संन्यास लेने के बाद मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा करने की घोषणा की थी तो उनके फैंस में निराशा की लहर छा गई थी। लेकिन मैकुलम ने अपने फैंस को निराश नहीं करते हुए अपने अंतिम टेस्ट में अपने चीर-परिचित अंदाज में गेंंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज तर्रार शतक जड़ दिया।