RECORD : इन दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ मैकुलम ने जड़ा सबसे तेज टेस्ट शतक

ब्रैंडन मैकुलम ने इन दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़कर लगाया टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तर्रार शतक

2 min read
Feb 21, 2016
Brendon McCullum
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और अपने अंतिम टेस्ट मैच में ब्रैंडन मैकुलम ने एक ऐसा इतिहास रचा दिया जो उनके फैंस को हमेशा उनकी याद दिलाता रहेगा। हाल ही वनडे से संन्यास लेने के बाद मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा करने की घोषणा की थी तो उनके फैंस में निराशा की लहर छा गई थी। लेकिन मैकुलम ने अपने फैंस को निराश नहीं करते हुए अपने अंतिम टेस्ट में अपने चीर-परिचित अंदाज में गेंंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज तर्रार शतक जड़ दिया।

टेस्ट में शतक बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए सम्मान की बात होती है लेकिन इसे तेजी से बनाना हर बल्लेबाज के बस की बात नहीं है। लेकिन ब्रैंडन मैकुलम ही एक ऐसे बल्लेबाज है जिसने इस मुकाम को हासिल किया है।

मैकलम ने ऑस्ट्रेलिया के सीरीज के दूसरे टेस्ट में 54 गेंदों 100 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। क्राइस्टचर्च में हो रहे इस मैच के पहले ही दिन न्यूजीलैंड के कप्तान ने ये कारनामा कर दिखाया। 34 साल के इस बल्लेबाज ने सर विवियन रिचर्ड्स का और मिस्बाह उल हक का 56 गेंदों में बनाया गया शतक वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया।

वैसे एक नजरिए से देखा जाए तो मैकलम दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शामिल हैं और उनके इस रिकॉर्ड को तोडऩे से किसी को हैरानी नहीं है। साथ ही मैकलम यहीं नहीं रुके वह 79 गेंदों में 145 रन की खेलकर मैदान से वापस आए।

आईए एक नजर डालते 10 सबसे तेज टेस्ट शतकों पर
खिलाड़ी(देश)गेंद खेलीखिलाफवर्ष
ब्रेंडम मैकुलम (न्यूज़ीलैंड)54ऑस्ट्रेलिया2016
विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)56इंग्लैंड 1986
मिस्बाह उल हक़ (पाकिस्तान)56ऑस्ट्रेलिया2014
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)57इंग्लैंड2007
जैक ग्रेगरी (ऑस्ट्रेलिया)67दक्षिण अफ्रीका1921
शिव नारायण चन्द्रपाल69ऑस्ट्रेलिया2002
डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)69भारत2012
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)70ऑस्ट्रेलिया2009
रॉय फ्रेडरिक (वेस्टइंडीज)71ऑस्ट्रेलिया1975
माजिद खान (पाकिस्तान)74न्यूजीलैंड1976
Published on:
21 Feb 2016 03:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर