वहीं पार्कर ने बताया, "मैंने डेरन से मुलाकात की। मैं दो चीजों को लेकर परेशान थी। मैं नग्नता प्रदर्शित करना नहीं चाहती थी और भाषा की परेशानी थी, लेकिन केल्विन ने लगातार कहा कि यह अलग है। आपने इससे पहले ऐसा नहीं किया। किसी ने भी इससे पहले ऐसा नहीं किया है।"