वीबी-जी राम जी, जिसका लक्ष्य वास्तविक डिलीवरी है…
Also Read
View All
—विनय कौड़ा (अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार)
पहलगाम में हुआ आतंकी हमला न केवल भारत की संप्रभुता पर हमला है, बल्कि हमारे संयम की भी परीक्षा है। भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने, अटारी बॉर्डर बंद करने और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने जैसे कई कड़े कूटनीतिक कदम उठाए। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान के खिलाफ और अधिक कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्णायक कार्रवाई का समय आ गया है। उन्होंने तीनों सेनाओं को समय और लक्ष्य चुनने की पूरी छूट देकर एक कड़ा संदेश दिया है। पाक-समर्थित आतंक के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई के लिए भारत के पास कई विकल्प मौजूद हैं।