पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।
जरूरी है आधुनिक उपकरण
निश्चित रूप से किसी भी देश की सीमाएं तभी सुरक्षित होंगी, जब सैनिकों को आधुनिक सुविधाएं एवं आधुनिक उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी जाए। उनको आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध कराए जाने चाहिए।
-महेश आचार्य, नागौर
.........................
ड्रोन का उपयोग बढ़ाएं
सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित सैनिक बलों के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी वाले सैन्य हथियारों के इस्तेमाल की भी आवश्यकता है, जो दूर से ही दुश्मनों का सफाया कर दें। साथ ही, सरकार सीमा पर तैनात सैनिकों को ऐसे उपकरण भी मुहैया कराएं, जो सीमा पार के दुश्मनों की हर गतिविधि पर नजर रख सकें। नैनो ड्रोन और लार्ज ड्रोन के प्रयोग को बढ़ाया जाए।
-विभा गुप्ता, मैंगलोर
................
शक्ति का प्रदर्शन जरूरी
यदि पड़ोसी मुल्क खुराफाती मानसिकता से ग्रसित है और बातचीत से हल की संभावना नहीं है, तो सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक करने में कोई विलंब नहीं करना चाहिए। समय-समय पर अपनी शक्ति दिखानी जरूरी है। आधुनिक उपकरणों का प्रयोग करने से सुरक्षा बेहतर होने लगी है।
-अभय गौतम, कोटा
..................
सुरक्षा बजट को बढ़ाना जरूरी
नई तकनीक का सुरक्षा योजना में समावेश जरूरी है। इसके लिए सुरक्षा बजट को भी बढ़ाना होगा।
-मुकेश कटारिया, बाड़मेर
................
निगरानी उपकरणों की संख्या बढ़ाई जाए
निगरानी उपकरणों की संख्या को बढ़ा कर सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है। 5 जी नेटवर्क स्थापित करके सीमा और पहाड़ी इलाकों से संदेश प्राप्त करने और देने में आसानी हो सकती है।
-पीहू साहू, महासमुंद, छत्तीसगढ़
.................
सीमा पर रखी जाए नजर
भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली का इस्तेमाल करके सीमा के आस-पास गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है। खासकर पहाड़ी इलाकों में सीसीटीवी और ड्रोन के उपयोग से सीमा सुरक्षा को और सशक्त बनाया जा सकता है।
-विकास बिश्नोई, सांचौर
............
एआइ तकनीक की मदद लें
सीमा पर चौकसी बढ़ाना जरूरी है। यह देखा गया है कि सर्दी और बर्फबारी के दौरान पड़ोसी देश के सैनिक या आतंकी घुसपैठ और अतिक्रमण करते हैं। ऐसे में हमें आधुनिक एआइ और दूसरी तरह की आधुनिक तकनीक का प्रयोग करना चाहिए। ड्रोन, रडार सिस्टम को अपग्रेड करना चाहिए। इस मामले में अपने शत्रुओं से भी सीख लेनी चाहिए। जिस प्रकार चीन ने सीमावर्ती क्षेत्रों पर गांव बसा दिए गए, वैसे ही हमें भी करना चाहिए।
-एकता शर्मा, जयपुर