ओपिनियन

आपकी बात, सार्वजनिक स्थानों पर बिजली के करंट से होने वाली मौतों को कैसे रोका जा सकता है?

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

2 min read
Jun 28, 2023
आपकी बात, सार्वजनिक स्थानों पर बिजली के करंट से होने वाली मौतों को कैसे रोका जा सकता है?

ताकि करंट से न हो किसी की मौत
हमारे देश में सरकारी विभागों की लापरवाही कभी-कभी लोगों की जान पर भी भारी पड़ जाती है। ऐसी ही लापरवाही की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ। यहां एक महिला की मौत का कारण रेलवे और बिजली विभाग की लापरवाही बनी। बिजली के खंभे में आए करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को शायद किसी का डर ही नहीं होता है। शायद वे यह जानते हैं कि हमारे देश का कानून लचर है। सरकारों को ऐसे मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए। आमजन को चाहिए कि आजकल बारिश के मौसम में बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मरों के पास से गुजरते वक्त सावधानी बरतें।
-राजेश कुमार चौहान, जालंधर
..........

विद्युत विभाग निभाए जिम्मेदारी
आम जनता की असावधानी और सार्वजनिक स्थानों पर लगे खुले और अव्यवस्थित ट्रांसफार्मरों के कारण विद्युत करंट लगने से मौतें होती हैं। इन मौतों का शिकार इंसान ही नहीं पशु पक्षी भी होते हैं। इसलिए हर व्यक्ति को सावधान रहकर सार्वजनिक स्थानों का उपयोग करना चाहिए और विद्युत विभाग को भी सार्वजनिक स्थानों की विद्युत व्यवस्था को सुरक्षित रखना चाहिए।
-ओमप्रकाश श्रीवास्तव, उदयपुरा, मध्यप्रदेश
..........

बिजली के तार भूमिगत हों
बिजली करंट से हो रही मौतें प्रबंधन की तकनीकी कुशलता पर प्रश्नचिह्न है। जब तक सार्वजनिक स्थानों से बिजली के झूलते तारों के जाल नहीं हटेंगे, तब तक बिजली करंट से मौतें होती रहेंगी। बिजली विभाग इस तरफ ध्यान देकर आवश्यक कदम उठाए। बेहतर होगा कि सार्वजनिक स्थानों पर बिजली के तार भूमिगत कर दें। यह कार्य प्राथमिकता से हो। अभी बरसात का मौसम है। करंट फैलने की ज्यादा संभावना रहती है। ऐसी स्थिति में सावधानी रखनी चाहिए। नंगे पैर और गीले हाथ बिजली से चलने वाली कोई चीज न छुएं। खासतौर पर बच्चों का ध्यान रखें।
डॉ. राजेन्द्र कुमावत, जयपुर
..........

बिजली के खंभे
प्रत्येक बिजली के खम्भे को लाल रंग से पेंट किया जाए और इसके बारे में जागरूकता पैदा की जाए कि लाल रंग के बिजली के खंभे से दूरी बनाएं। बिजली के करंट से बचाव के लिए क्या-क्या सावधानी बरती जानी चाहिए, इसके बारे में स्कूल में ही बच्चों को समझाया जाना चाहिए।
-मनेंद्र कटारे, शिवपुरी, म.प्र.
........

लापरवाही न बरती जाए
बिजली विभाग यह सुनिश्चित करे कि कहीं भी कोई लापरवाही न हो। जहां जोखिम की संभावना है, वहां चेतावनी के साथ बचाव के उपाय बड़े अक्षरों में लिखे हों। बिजली के तारों में या ट्रांसफार्मर इत्यादि में कोई समस्या की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो।
-नवोदिता चारण, गढ़वाड़ा, पाली
............

समय पर हो मरम्मत
ऐसे सार्वजनिक स्थान जहां पर करंट लगने की संभावना ज्यादा होती है, वहां पर समय रहते मरम्मत का कार्य पूरा किया जाए। साथ ही चेतावनी चिह्नों का प्रयोग करके बिजली के करंट से होने वाली मौतों को रोका जा सकता हैं।
-रंजू सराठी, छिंदवाडा
...........

बिजली के तार लटके हुए न हों
सार्वजनिक स्थानों, पार्कों में लगे लोहे के खंभों को अर्थिंग जरूर किया जाए। सड़क एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बिजली के तार लटके हुए न हों । फ्यूज की जगह मोटा तार न बांधा जाए। बिजली के खंभे को स्थिरता प्रदान करने वाले स्टे तार के बीच में इंसुलेटर जरूर लगाया जाए। बिजली के तारों के संपर्क आने वाले पेड़ों की टहनियां काट देनी चाहिए।
-मोहन लाल सिन्धी, बांसवाड़ा

Published on:
28 Jun 2023 05:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर