आपकी बातः मुफ्त चुनावी सौगातों की घोषणा पर रोक कैसे लगे?
Published: Jan 27, 2022 07:06:01 pm
elecपत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।


चुनावी वादेः वादे हैं वादों का क्या!
चुनाव आयोग रोक लगाए मुफ्त चुनावी सौगातों की घोषणा पर चुनाव आयोग रोक लगा सकता है। ऐसे कानून बनाये जाएं कि इस प्रकार की घोषणा करने वालों को टिकट ही नहीं दिए जाएं। जनता भी उम्मीदवार की योग्यता को देख कर वोट करे, व्यर्थ के लालच में न आए। इन पर रोक लगाने के लिए जनता ही मजबूत हथियार है।