scriptShould health be given the status of a fundamental right? | क्या स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा दिया जाना चाहिए? | Patrika News

क्या स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा दिया जाना चाहिए?

Published: Jun 10, 2021 05:01:36 pm

Submitted by:

Gyan Chand Patni

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

क्या स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा दिया जाना चाहिए?
क्या स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा दिया जाना चाहिए?
पहला सुख निरोगी काया
कोविड़ - 19 महामारी के इस दौर में 'पहला सुख निरोगी कायाÓ वाली कहावत एक दम सच्ची प्रतीत होती है। इस दौर में हमने यह भी जाना कि स्वास्थ्य मामलों में अभी हमें बहुत आगे बढऩे की जरूरत है। स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार बना देने से जनता की स्वास्थ्य जरूरतें भी सरकारों के एजेंडे में आ जाएंगी। वास्तव में स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार बना देने से सरकारें सामूहिक नीतियां बनाने पर विवश हो जाती हैं और उसकी चिंता के दायरे में बड़ा वर्ग आ जाता है।
-अरुण कारपेंटर, अकतासा, झालावाड़
.................................
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.