ओपिनियन

आपकी बात : ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं?

पाठकों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं। प्रस्तुत हैं पाठकों की कुछ प्रतिक्रियाएं

less than 1 minute read
Jun 22, 2025

पब्लिक ट्रांसपोर्ट ज्यादा उपयोग करें
ट्रैफिक की समस्या का निदान करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग करना चाहिए और इसके साथ सड़कों का भार कम करने के लिए डायवर्ट रूट की वैकल्पिक व्यवस्था भी होनी चाहिए। - शुभम् वैष्णव, सवाई माधोपुर

सड़कों पर वाहन खड़ा न करें
अक्सर देखा जाता हैं कि सड़क की किनारे दुकानें होती है, जहां ग्राहक सामान लेने आते तो हैं पर वाहन बीच सड़क खड़े कर देते हैं जिसकी वजह से दूसरी गाड़ियों को निकलने में बहुत समस्या होती हैं इसलिए चालक अपना वाहन बीच सड़क पर खड़ा ना करें तभी ट्रैफिक की समस्या दूर होगी। - प्रियव्रत चारण, जोधपुर

सिग्नल नियम तोड़ने वालों पर हो कार्रवाई
शहरों में ट्रैफिक की समस्या लोगों की परेशानी बनी है। समस्या को दूर करने के लिए सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना जरूरी है। बस, मेट्रो,ट्रेन सेवाओं में सुधार करना,उन्हें अधिक सुलभ और किफायती बनाना, स्मार्ट ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली लागू करना, सड़क नेटवर्क का विस्तार, फ्लाई ओवर और अंडरपास का निर्माण करके ट्रैफिक को बेहतर तरीके से प्रबंधित करना,सड़कों को चौड़ी करना, ट्रैफिक सिग्नलों को स्वचालित करना और वास्तविक समय के ट्रैफिक डेटा के आधार पर समायोजित करना, सिग्नल नियम तोड़ने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करना जैसे उपाय ट्रैफिक समस्या को दूर करने में मददगार बन सकेंगे। - शिवजी लाल मीना, जयपुर

पैदल चलें या साइकिल का उपयोग करें
लोग यदि अपने निजी वाहनों के स्थान पर सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करें तो ट्रैफिक की समस्या से काफी हद तक निजात पाया जा सकता है। बड़ी-बड़ी कारें सड़क-मार्गों को अवरुद्ध करने का एक प्रमुख कारण है। अतः नजदीकी स्थलों पर पैदल जाने का प्रयास करना चाहिए अथवा साइकिल का प्रयोग करे। इससे शरीर का व्यायाम होगा, ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण भी कम होगा। - विभा गुप्ता, बेंगलूरु

Published on:
22 Jun 2025 06:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर