नई दिल्लीPublished: Aug 14, 2021 08:05:41 am
Patrika Desk
उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट Website of Election Commission of India को कथित रूप से हैक करने और साइबर कैैफे में हजारों फर्जी मतदाता पहचान-पत्र बनाने fake voter ID का मामला सामने आया है।
कई प्रकार के साइबर अपराधों के बीच अब मतदाता पहचान-पत्रों voter id cards से संबंधित बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट Website of Election Commission of India को कथित रूप से हैक करने और साइबर कैैफे में हजारों फर्जी मतदाता पहचान-पत्र बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि हैकर ने तीन माह में दस हजार से अधिक मतदाता पहचान-पत्र बना डाले हैं। एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि उसके खाते में साठ लाख रुपए मौजूद हैं। साफ है कि फर्जी मतदाता पहचान-पत्र बनाने में धनबल भी लगा हुआ है।