
नई दिल्ली. इंडिया ओपन मुक्केबाजी का आयोजन 28 जनवरी से एक फरवरी तक त्यागराज स्टेडियम में किया जाएगा जिसमें 25 देशों के मुक्केबाज हिस्सा लेंगे। भारतीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अजय ङ्क्षसह ने कहा कि भारत में पहली बार इंडिया ओपन का आयोजन किया जा रहा है और इसमें क्यूबा, रूस और कजाकिस्तान सहित 25 देशों के मुक्केबाज अपनी चुनौती पेश करेंगे। अजय ङ्क्षसह ने बताया कि भारत की चार टीमें इस टूर्नामेंट में उतरेंगी। सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्व के शीर्ष मुक्केबाज हिस्सा लेंगे। यह आयोजन भारत में मुक्केबाजी को और शीर्ष पर ले जाएगा।
23 मार्च से होंगे मुकाबले
उन्होंने बताया कि भारत भारत वल्र्ड सीरीज ऑ$फ बॉङ्क्षक्सग में हिस्सा लेगा और भारत के घरेलू चरण के मैच 23 मार्च से खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में मुक्केबाजी संघ के अस्तित्व में आने के बाद से भारतीय मुक्केबाजों के प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है और भारतीय मुक्केबाजों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी पदक जीते हैं। इसके अलावा भारत ने अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप खास तौर पर गुवाहाटी में युवा महिला विश्व मुक्केबाजी का आयोजन किया था जिसमें भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते। अजय ङ्क्षसह ने इस अवसर पर इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली हरियाणा की तीन मुक्केबाजों ज्योति, साक्षी और नीतू को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में विश्व के शीर्ष मुक्केबाज अपनी मुक्केबाजी का परिचय देंगे। वहीं भारत के मुक्केबाजों ने वर्तमान में पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाया है। पुरुष मुक्केबाजों के अलावा महिला मुक्केबाज भी कम नहीं हैं। भारतीय महिला मुक्केबाजी की पर्याय बन चुकी पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकोम किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अगर युवा मुक्केबाज अपनी पूरी क्षमता से इस खेल से अपनाए तो भारत का जलवा पूरी दुनिया में छा सकता है।
Published on:
10 Jan 2018 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
