scriptचीन के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2021 फीफा क्लब वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी | China gets big success, will host 2021 FIFA Football World Cup | Patrika News

चीन के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2021 फीफा क्लब वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी

Published: Oct 25, 2019 10:13:30 am

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

2021 वर्ल्ड कप तक टीमों की संख्या को बढ़ाकर कर दिया जाएगा 24

football_in_china.jpg

शंघाई। चीन 2021 में होने वाले फीफा क्लब वर्ल्ड कप ( FIFA Club World Cup ) की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की संख्या को बढ़ाकर 24 कर दिया जाएगा। फीफा काउंसिल की गुरुवार को बैठक हुई जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

टूर्नामेंट 2021 में जून और जुलाई के बीच खेला जाएगा। मैचों के वेन्यू का चयन फीफा और चीनी संघ करेगा।

फीफा ने कहा कि प्रत्येक संघ से क्वालीफाई करने वाले क्लबों को निर्धारित करने के लिए मॉडल को फीफा और छह संघों के बीच बातचीत के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा।

क्लब वर्ल्ड कप में फिलहाल, कुल सात टीमों खेलती हैं जिसमें यूरोपीय चैम्पियंस लीग की विजेता भी शामिल होती है। कतर अगले साल होने वाले विश्व कप की मेजबानी करेगा।

फीफा ने 2019-22 के बीच महिला फुटबॉल में भी एक अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है। फीफा काउंसिल की अगली बैठक अगले साल मार्च 12-13 को होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो